विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी तो राहुल गांधी ने किया ट्‌वीट- क्रिकेट प्रेमियों ने आपसे बहुत प्रेम किया…

राहुल गांधी ने ट्‌वीट किया, विराट कोहली की घोषणा के बाद भी उनके चाहने वाले करोड़ों लोग इस दौर में भी उनका समर्थन करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 10:37 PM

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम के ‘किंग कोहली’ ने आज टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी. उनकी इस घोषणा पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्‌वीट किया और उनके प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित किया.

राहुल गांधी ने ट्‌वीट किया, विराट कोहली की घोषणा के बाद भी उनके चाहने वाले करोड़़ों लोग इस दौर में भी उनका समर्थन करेंगे. राहुल ने ट्वीट किया, प्रिय विराट कोहली, करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने वर्षों से आपसे बहुत प्रेम किया है. इस दौर में भी वो आपको समर्थन देंगे. आने वाली कई दूसरी पारियों के लिए शुभकामनाएं.

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में मिली हार के बाद आज ट्‌वीट कर कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. कोहली को 2014 में टेस्ट क्रिक्रेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, जब महेंद्र सिंह धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के बीच में ही इस पद को छोड़ दिया था.

विराट कोहली कप्तानी छोड़ने की घोषणा के बाद सभी स्तब्ध रह गये लेकिन उनके खेल की तारीफ कर रहे हैं. कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 40 को टीम में सफलता मिली. वह टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान है.

कोहली की कप्तानी के दौरान लंबे समय तक भारतीय टीम के कोच रहे रवि शास्त्री ने उनके साथ अपनी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, विराट, आप गर्व से सिर ऊंचा रख सकते हैं कप्तान के रूप में आपके पास जो कुछ है, वह कुछ ही लोग हासिल कर सकें हैं. निश्चित रूप से भारत का सबसे आक्रामक और सफल कप्तान. मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से दुखद दिन क्योंकि इस टीम इंडिया को हमने मिलकर बनाया है.

बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, बीसीसीआई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उनके शानदार नेतृत्व गुणों के लिए बधाई देता है. वह टेस्ट टीम को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले गये. उन्होंने 68 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और 40 जीत के साथ देश के सबसे सफल कप्तान हैं.

वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस ने लिखा, भारतीय कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई हो कोहली. आपने अब तक जो हासिल किया है, उस पर आपको बहुत गर्व हो सकता है. युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा है- यह एक उल्लेखनीय यात्रा रही है किंग कोहली आपने ने जो किया है उसे बहुत कम लोग हासिल कर पाए हैं. आपने क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया और हर बार एक सच्चे चैंपियन की तरह खेले.