Viral Wedding : घोड़े पर बैठकर 72 साल का दूल्हा आया 27 साल की दुल्हन से शादी करने
Viral Wedding : शादी की शुरुआत दूल्हे के घोड़े पर आने के साथ हुई, जिन्होंने शाही शेरवानी के अलावा केसरिया पगड़ी और गहनों वाली लाली वाली कलगी पहन रखी थी. जोधपुर के खूबसूरत खास बाग में पारंपरिक टीका समारोह के साथ उनका स्वागत किया गया.
Viral Wedding : राजस्थान के “सन सिटी” जोधपुर में फिर से शाही अंदाज में शादी देखने को मिली, जिसने भारत की समृद्ध परंपराओं को जीवंत किया. इस बार दुल्हा-दुल्हन भारतीय नहीं, बल्कि यूक्रेन से आए थे. 72 साल के दूल्हा स्टेनिस्लाव और 27 साल की दुल्हन अन्हेलिना ने हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों से प्रेरित होकर भारतीय परंपराओं को अपनाया. जोधपुर के खूबसूरत खास बाग में उन्होंने सात फेरे लेकर अपनी शादी के वादे किए. यह विवाह दो अलग-अलग संस्कृतियों का अनोखा मेल था और भारतीय रीति-रिवाजों में रची-बसी एक यादगार शाही शादी बनी.
इस जोड़े का यूक्रेन में तीन-चार साल का लिव-इन रिश्ता था. कपल ने भारत की संस्कृति को पहली बार अनुभव करने के बाद अपनी जोड़ी को पारंपरिक भारतीय रीति-रिवाजों और प्रतीकों से भरपूर शाही शादी करने का प्लान बनाया.
यह भी पढ़ें : Viral Video : शेर और शेरनी को करनी है जीप की सवारी, हैरान करने वाला वीडियो आया सामने
जोधपुर में ही शादी क्यों की कपल ने
जयपुर, उदयपुर और जोधपुर घूमने के बाद इस जोड़े ने अपनी शादी के लिए अंततः जोधपुर को चुना. शहर का शाही आकर्षण, प्रसिद्ध मेहरानगढ़ किला, ऐतिहासिक स्थल और रंगीन बाजार विदेशी पर्यटकों के लिए हमेशा से एक पसंदीदा जगह रहे हैं. शादी के आयोजक रोहित और दीपक ने बताया कि दुल्हन अन्हेलिना भारतीय रीति-रिवाजों से खासा प्रभावित थी. कपल ने हर रस्म को पूरी सच्चाई और पारंपरिक तरीके से निभाने पर जोर दिया. जोधपुर के शानदार माहौल में दोनों ने भारतीय संस्कृति के साथ अपनी शादी को यादगार और शाही अंदाज में संपन्न किया.
