Viral Video : नल खोलकर पानी पीने लगा सांप, वीडियो देख चौंक गए लोग
Viral Video : वायरल वीडियो में एक सांप नल से लिपटा हुआ नजर आ रहा है. टोटी से गिरते पानी को वह पीने की कोशिश कर रहा है. इस वीडियो पर लगातार यूजर कमेंट कर रहे हैं. देखें वीडियो आप भी.
Viral Video : बारिश के मौसम में अक्सर सांप आबादी वाले इलाकों में नजर आते हैं. जहरीले सांप को देखकर किसी का भी डर बढ़ सकता है, इसलिए लोग उनसे दूर रहना ही पसंद करते हैं. इस मौसम में सांपों के कई वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर लोग डर जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक सांप पानी पीता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को यूजर लगातार शेयर कर रहे हैं. देखें आखिर क्या खास है इस वायरल वीडियो में.
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सांप नल से लिपटा है और टोटी से गिरते पानी को पीने की कोशिश कर रहा है. फन फैलाकर वह पानी की धार के नीचे जाता है, जैसे नहा रहा हो, फिर पानी पीता है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, “आप अपना काम करें और उसे पानी पीने दें. आई जस्ट लव दिस, आई लव ऑल एनिमल.” कई लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया और ढेरों कमेंट किए. कुछ का कहना है कि सांप बस अपना काम कर रहा है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा.
यह भी पढ़ें : Viral Video: बांस को कच्चे केले की तरह खाने लगा पांडा, वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
