Viral Video : बोरे के पीछे छिपा था कोबरा, लोगों ने स्नेक गर्ल को लगाया कॉल, फिर देखें क्या हुआ
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में “स्नेक गर्ल” अजीता पांडे नजर आ रहीं हैं. उन्होंने फैक्ट्री में छिपे कोबरा को बचाया, साथ ही सर्दियों में सांपों से सतर्क रहने की अपील की. आप भी देखें ये वीडियो.
Viral Video : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की अजीता पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उन्हें सोशल मीडिया पर “स्नेक गर्ल” या “स्नेक रेस्क्यूर” कहा जाता है. हाल ही में उन्हें एक फैक्ट्री में सांप दिखने की सूचना मिली. वहां पहुंचने पर उन्होंने बोरे के ढेर के पीछे छिपे एक कोबरा को देखा. अजीता ने बिना डरे सांप को सुरक्षित पकड़ा और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी. आप भी देखें ये वीडियो.
अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अजीता पांडे ने वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्हें सुरक्षित तरीके से जहरीले सांप को पकड़ते देखा जा सकता है. यूट्यूब पर जारी इस वीडियो में उन्होंने लोगों को जागरूक भी किया. अजीता ने बताया कि सर्दी की शुरुआत में सांप और अन्य सरीसृप गर्म जगहों की तलाश में अक्सर गोदामों या स्टोरेज क्षेत्रों में छिप जाते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी जगहों पर सामान हटाने से पहले आसपास की अच्छी तरह जांच करें और सतर्क रहें.
यह भी पढ़ें : Viral Video : अजगर ने पकड़ लिया बिल्ली को, इसके बाद जो हुआ उसे देख रह जाएंगे दंग
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हो गया है और पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब 18 सौ लोगों ने लाइक किया है. क्लिप के अंत में अजीता पांडे लोगों से अपील करती हैं कि वे खुद कभी सांप को पकड़ने या छूने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा, “अगर घर या आसपास कहीं सांप दिखे तो उसे छेड़ें नहीं, तुरंत किसी ट्रेंड रेस्क्यूर को बुलाएं.”
