Viral Video: एक्सीडेंट के बाद कहां गायब हुआ स्कूटर सवार? वीडियो देखकर घूम जाएगा दिमाग

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक स्कूटर और कार के टक्कर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आदमी हवा में उड़ जाता है और कहां जाकर गिरता है, किसी को कुछ खबर नहीं होती है. आदमी के साथ क्या हुआ, वह कहां गया, जानने के लिए देखिए यह वायरल वीडियो.

By Neha Kumari | April 21, 2025 1:42 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति सड़क पर स्कूटर पर बैठकर जा रहा होता है. तभी सामने से एक गाड़ी आने लगती है. व्यक्ति संतुलन नहीं बना पाता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि स्कूटर सीधा उछलते हुए कार से जा कर टकरा जाता है. टक्कर इतनी जोरदार होती है कि जो भी उसे देखता है, डर से वहीं रुक जाता है. कार में बैठे शख्स की भी डर से हालत एकदम खराब हो जाती है. वह डरते हुए कार से व्यक्ति को देखने के लिए निकलता है. लेकिन उसे वहां बस स्कूटर मिलता है, आदमी नहीं. व्यक्ति अब और डर जाता है, वह इधर-उधर कार के नीचे सब जगह देखने लगता है. लेकिन फिर भी उसे वह आदमी नहीं मिलता है. वहां मौजूद लोग भी उस आदमी को देखने लगते हैं, पर उन्हें भी वह नहीं मिलता है. लोग सोच में पड़ जाते हैं, आखिर व्यक्ति गया तो गया कहां?

वीडियो को ध्यान से देखने पर आपको पता चलेगा कि व्यक्ति कहीं भी नहीं गया है, बल्कि वहीं उनके साथ खड़ा है. दरअसल हुआ यूं कि जब उसकी टक्कर कार से हुई, तब वह जाकर कार पर गिरता है. लेकिन पल भर में ही उठ खड़ा हो जाता है और भीड़ में मिल जाता है. साथ ही ट्रैफिक खाली करने के लिए इशारे करने लग जाता है. यह सब इतनी जल्दी में हुआ कि किसी को पता ही नहीं चला कब व्यक्ति उठा और कब वह सामने खड़ा होकर ट्रैफिक गार्ड की ड्यूटी देने लगा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @kamal_parody नाम के यूजर ने पोस्ट किया है.

यह भी पढ़े: Viral Video: नीला ड्रम लेकर शादी में पहुंचे दोस्त, कहा, ‘रख लो भाभी जी, बाद में काम आएगा’