बीच सड़क पर स्कूटर-बाइक की ‘लीप लॉकिंग’ जंग! नहीं देखी होगी ऐसी लड़ाई
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीच सड़क पर स्कूटर और बाइक की अजीबो-गरीब ‘लीप लॉकिंग’ जंग देखी जा रही है. दोनों गाड़ियां आपस में चिपककर चकरघिन्नी की तरह घूम रही हैं और दो युवक लंबे डंडों से उन्हें स्पीड दे रहे हैं. यह अनोखा नजारा लोगों को खूब हंसा रहा है. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और मजेदार कमेंट्स की बौछार हो रही है. आपने सड़क पर ऐसी अनोखी लड़ाई शायद ही पहले देखी होगी.
Viral Video: आपने सड़कों पर होने वाली लड़ाइयां बहुत देखी होंगी, लेकिन स्कूटर और बाइक की लीप लॉकिंग जंग नहीं देखी होगी. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही रोमांचकारी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीच सड़क पर बाइक और स्कूटर आपसे में चिपके हुए दिखाई दे रहे हैं. इनकी लाइटें जल रही हैं और ये दोनों आपस में चिपककर चिकरघिन्नी की तरह नाचते दिखाई दे रहे हैं. मजे की बात यह है कि चकरघिन्नी की तरह नाच रहे इन दोनों गाड़ियों को दो युवक लंबे डंडे से स्पीड पकड़ाते भी दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराने ट्विटर) पर पोस्ट किया गया है. लोग इस वीडियो को बड़े चाव से देख रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.
आपने दुनिया में बहुत लड़ाई देखी होगी लेकिन ऐसी चुम्मा चुम्मी लड़ाई देखी क्या?#सुप्रभात_जय_श्री_कृष्णा pic.twitter.com/MltJFbdmyG
— Pradeep yaduvanshi (@Ritikapradeep94) August 21, 2025
सोशल मीडिया मंच एक्स पर Pradeep yaduvanshi@Ritikapradeep94 नामक यूजर ने इस रोमांचकारी वीडियो को पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘आपने दुनिया में बहुत लड़ाई देखी होगी लेकिन ऐसी चुम्मा चुम्मी लड़ाई देखी क्या?’ करीब 1.09 मिनट के इस वीडियो को 221.8k लोगों ने देखा है और 271 लोगों ने लाइक किया है. इस पर कई लोग मजाकिया लहजे में कमेंट भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Fact Chack: टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से लिया जा रहा पैसा? जानें वायरल वीडियो का सच
