Viral Video : कुत्ते की वजह से ट्रेन हुई लेट, यात्रियों में दहशत, वीडियो कर देगा हैरान

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कोच के अंदर एक पालतू कुत्ते को सीट से बांधा गया है. घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई, क्योंकि घबराया हुआ कुत्ता पास आने वालों पर भौंकने और काटने की कोशिश करने लगा. इस वजह से माहौल तनावपूर्ण हो गया.

By Amitabh Kumar | August 19, 2025 8:01 AM

Viral Video : आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ लोगों का विरोध और उनके समर्थन में आंदोलन जारी है. इस बीच बिहार से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक पालतू कुत्ते को ट्रेन के कोच के अंदर सीट से बांधकर छोड़ दिया गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसपर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

भौंकने और काटने की कोशिश कर रहा है कुत्ता

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता डरा और परेशान नजर आ रहा है. जब भी यात्री उसके पास जाने की कोशिश करते हैं, वह घबराकर भौंकने और काटने की कोशिश करता है. इस घटना से कोच के अंदर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लोग इसे पशु क्रूरता का उदाहरण बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी निंदा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Viral Video: पानी के बच रही थी बेबी बंदर, मां ने जबरन लगवा दी डुबकी, वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी

जानबूझकर पालतू कुत्ते को बांधकर ट्रेन में छोड़ दिया गया

यह परेशान करने वाली घटना शनिवार (16 अगस्त) की सुबह रक्सौल रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है. इससे ट्रेन भी लेट हो गई. पालतू कुत्ते को ट्रेन के डिब्बे के अंदर सीट से बांधकर छोड़ने की वजह से काफी परेशानी लोगों को हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर इस पालतू कुत्ते को बांधकर ट्रेन में छोड़ दिया और खुद उतर गया.