Viral Video: गधे को थप्पड़ मारना पड़ा भारी, जानवर ने सिखाया ऐसा सबक, हंसी नहीं थमेगी

Viral Video: गधा बहुत मेहनती जानवर होता है और जिद्दी भी. जिद्द उसकी ताकत होती है. अगर गधा किसी काम को करने की ठान लेता है, तो उसे पूरा करके ही मानता है. गधा अपने मालिक के प्रति वफादार भी होता है. लेकिन कभी गुस्सा हो गया, तो सामने वाले का कल्याण भी कर देता है. सोशल मीडिया पर गधा के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. जैसे, गुस्से में गधा अपने मालिक के पीछे लात दड़ देता है. कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गधा अपने मालिक को दुलत्ती तो नहीं मारता, लेकिन उसने जो हाल अपने मालिक का कर दिया, उसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.

By ArbindKumar Mishra | May 20, 2025 9:21 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक गधे और उसके मालिक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है, गधे को उसका मालिक बेवजह थप्पड़ मारता है. गधा चुप-चाप मार खा लेता है. थप्पड़ जड़ने के बाद शख्स गधे पर सवार होता है. लेकिन उसके बाद गधे ने जो काम किया, उसे उसका मालिका जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा. जैसे ही मालिक पीठ पर सवार होता है, गधा अपना रंग दिखाना शुरू कर देता है. गधे ने अपने मुंह से मालिक के पैर को पकड़ लेता है. शख्स गधे के चंगुल से खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन नहीं छ‍ुड़ा पाता है.

मालिक के पैर को चबा गया गधा

गधे ने अपने मालिक से थप्पड़ का बदला जोरदार तरीके से लिया. गधे ने अपने मालिक के पैर को अपने मुंह से कुछ इस तरह पकड़ा कि लाख कोशिश के बाद भी नहीं छुड़ा पाया. गधा ने अपने मालिक को घसीट-घसीट कर थप्पड़ का बदला लिया. शख्स जमीन पर गिर जाता है, अपने दूसरे पैर से गधे पर वार भी करता है, लेकिन गधा इतने गुस्से में था कि उसका पैर अपने मुंह में दबाए रखा. शख्स दर्द से चीखता रहा, लेकिन गधा मानने को तैयार नहीं था. उसे जमीन पर घसीटता रहा है. आखिर में उसका मालिक पस्त हो जाता है.

सोशल मीडिया पर आ रहे मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया एक्स पर @KnowIedg3 नाम के एक यूजर ने गधा वाला वीडियो को शेयर किया. 25 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है, अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. वीडियो पर तेजी से लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है. एक शख्स ने लिखा, “मुझे लगता है कि वह आदमी मर चुका होगा.” कई यूजर ने गधे की जमकर तारीफ भी की.