Viral Video: मुझे छोड़कर मत जाओ मालिक! कुत्ते के पैर पर लटक कर मनाता दिखा बंदर

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक बंदर कुत्ते के पैरों पर लटक कर उसे जाने से रोकने की कोशिश कर रहा है. वहीं कुत्ता खुद को उससे छुड़ाने की कोशिश कर रहा है. बंदर ऐसा क्यों कर रहा है जानने के लिए देखिए इस वायरल वीडियो को.

By Neha Kumari | August 6, 2025 1:52 PM

Viral Video:  सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमें से कुछ हमें खूब हंसाते हैं तो कुछ हमें हैरान कर डालते हैं. ऐसा ही हैरान कर देने वाला अजीबो-गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है सड़क के किनारे एक कुत्ता खड़ा है. वहीं नीचे एक बंदर बैठा हुआ है. बंदर ने कुत्ते के पैरों को पकड़ कर रखा है. कुत्ता लाख कोशिश कर ले लेकिन बंदर उसके पैरों को छोड़ने का नाम नहीं लेता है.

एक-दो बार तो कुत्ता उस पर गुस्साते हुए जोर-जोर से भौंकने लगता है. लेकिन बंदर पर उसका भी कोई असर नहीं पड़ता है. उसकी हरकत देखकर लगता है मानो उसे डर है अगर उसने कुत्ते को छोड़ दिया तो वह उसे छोड़ कहीं दूर चला जाएगा और वापस कभी नहीं आएगा. शायद दोस्त को खोने का डर ही वह वजह है जिसके कारण वह उसे छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ wildlife_wonders_monkeys नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जहां इसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/08/🙊❤️🥰Like-comment-if-you-love-monkeys🐒Follow-us-for-more❤️-Tags-monkey-monkeys-cuteanimal-1.mp4

यह भी पढ़े: Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल