Viral Video: सिर पर पहनकर छतरी, आदमी करने लगा खुदाई, देखें वीडियो

Viral Video: छतरी से बनी टोपी पहनकर खेतों में काम करते हुए एक आदमी का वीडियो सामने आया है. आदमी ने प्लास्टिक की बोतल में छतरी को अटैच कर यह अनोखी टोपी बनाई है. देखिए इस क्रिएटिव वीडियो को.

By Neha Kumari | August 6, 2025 10:38 PM

Viral Video: आपने बहुत बार लोगों को कहते सुना होगा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. मतलब जैसे-जैसे लोगों की जरूरतें बढ़ती हैं वैसे-वैसे लोगों के मन में क्रिएटिविटी जगती है और वह उन जरूरतों को पूरा करने के लिए नई-नई चीजें बनाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स को तेज धूप से बचने के लिए एक अनोखी टोपी का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है.

यह टोपी इतनी अनोखी है कि शायद ही बाजारों में आपको ये टोपी बिकती हुई दिखे. दरअसल व्यक्ति ने प्लास्टिक बॉटल के नीचे वाले हिस्से को काट कर उसके ऊपर छतरी अटैच की है. जिसके बाद उसने बॉटल के दोनों किनारों में दो धागे बांधे हैं. जिसकी मदद से व्यक्ति ने टोपी को सिर पर बांध कर रखा है. वीडियो में व्यक्ति को इस अनोखी टोपी को पहनकर खेत जोतते देखा जा सकता है. इससे व्यक्ति को धूप से थोड़ी राहत मिलती है और वहीं अच्छे से काम पूरा कर पाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.

यह भी पढ़े: Viral Video: मुझे छोड़कर मत जाओ मालिक! कुत्ते के पैर पर लटक कर मनाता दिखा बंदर