Viral Video: शादी में मस्ती करना पड़ा भारी, साली ने बाराती को मारा लात

Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी का एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि वरमाला की रस्म के बीच एक महिला एक बराती को लात से मार रही है. देखिए इस वायरल वीडियो को.

By Neha Kumari | May 20, 2025 1:59 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और वरमाला की रस्म चल रही है. स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के साथ 3-4 अन्य महिलाएं और एक लड़का खड़ा है. महिलाओं के ग्रुप में से किसी ने हाथों में पूजा की थाली ले रखी है तो किसी ने फूलों से भरी हुई थाली. सभी के चेहरे पर मुस्कान है. दूल्हा-दुल्हन जैसे ही एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं, वैसे ही स्टेज पर खड़ा लड़का और स्टेज के नीचे खड़े कुछ लड़के फैक सनो फॉल वाले स्प्रे से स्टेज की ओर स्प्रे करने लगते हैं.

स्प्रे की सफेद झाग स्टेज पर खड़े सभी लोगों पर जाकर गिरती है, जिससे स्टेज पर खड़े सभी लोग सफेद भूत की तरह लगने लगते हैं. स्टेज पर खड़ी एक लड़की को इसे अचानक तेज गुस्सा आने लगता है. वह स्टेज के सामने जाती है और नीचे खड़े लड़के को जोर से एक लात मारती है. जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं. सब चुपचाप खड़े होकर लड़की को देखने लगते हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-video-Made-with-Clipchamp.mp4

यह भी पढ़े: Viral Video: जीजा का गिफ्ट देख साली हुई बेहोश, वीडियो हुआ वायरल