Viral Video : PhonePe फेल होने पर यात्री ने समोसे के बदले दी स्मार्टवॉच, ट्रेन खुलने की वजह से डर गया

Viral Video : वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म से चलने लगती है, यात्री जल्दबाजी में समोसे वाले को अपनी स्मार्टवॉच दे देता है ताकि वह बिना रुके ट्रेन पकड़ सके और भुगतान बाद में कर सके. आप भी देखें ये वीडियो.

By Amitabh Kumar | October 19, 2025 3:26 AM

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. यहां एक यात्री को समोसा बेचने वाले ने डिजिटल भुगतान फेल होने पर परेशान किया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जब यात्री का डिजिटल पेमेंट फेल हो गया, तो समोसा विक्रेता ने उसे रोक लिया. यही नहीं भुगतान करने के लिए दबाव डाला. इसी दौरान ट्रेन प्लेटफॉर्म से चलने लगी, तो यात्री ने जल्दी में अपनी स्मार्टवॉच समोसा वाले को दे दी ताकि वह ट्रेन पकड़ सके. बाद में इस घटना पर आरोपी को पकड़ा गया. देखें वायरल वीडियो आप भी.

समोसा बेचने वाला यात्री का कॉलर पकड़ लेता है

यह घटना 17 अक्टूबर की शाम करीब 5:30 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 की बताई जा रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक यात्री ट्रेन से उतरकर समोसा खरीदने जाता है. इस दौरान ट्रेन चलने लगती है और वह जल्दबाजी में मोबाइल ऐप से भुगतान करने की कोशिश करता है, लेकिन ऐप काम नहीं करता. यात्री समोसे छोड़कर ट्रेन पकड़ने दौड़ता है, तभी समोसा बेचने वाला उसका कॉलर पकड़ लेता है और जबरन पैसे देने के लिए कहता है.

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जबलपुर के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने बताया कि आरोपी समोसा विक्रेता की पहचान कर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने उसे हिरासत में लिया है. DRM ने यह भी पुष्टि की कि इस गलत व्यवहार के कारण विक्रेता का लाइसेंस रद्द किया जा रहा है.