Viral Video: नहीं रोक पाएंगे हंसी! कोमोडो का हो गया मोय-मोय, हाथ आया शिकार मुंह नहीं लगा

Viral Video:वीडियो में दिखाया गया है कि कोमोडो ड्रैगन एक लंबी, सांप जैसी मछली को निगलने की कोशिश करता है. लेकिन पानी के बहाव में वो मछली बहकर उसके पिछले पैरों की ओर चली गई, जिस कारण वो कोमोडो की नजरों से ओझल हो गई. कोमोडो हाथ मलता आगे बढ़ जाता है.

By Pritish Sahay | August 21, 2025 10:45 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक कोमोडो ड्रेगन समुद्र किनारे शिकार की तलाश में घूम रहा है.इसी दौरान उसे एक मरी हुई समुद्री मछली दिखाई देती है. कोमोडो तेजी से उसके पास जाता है. इसी समय पानी की एक लहर आ जाती है और मछली के कोमोडो के पीछे बहकर पहुंच जाती है. कमोडो इधर-उधर शिकार को देखता है और फिर आगे बढ़ जाता है. समुद्र की लहरों ने उसका मोय-मोय कर दिया. यानी शिकार तो मिला, पर उसे खा न सका.

हाथ तो आया लेकिन मुंह नहीं लगा

वीडियो में दिखाया गया है कि कोमोडो ड्रैगन एक लंबी, सांप जैसी मछली को निगलने की कोशिश करता है. लेकिन पानी के बहाव में वो मछली बहकर उसके पिछले पैरों की ओर चली गई, जिस कारण वो कोमोडो की नजरों से ओझल हो गई. कोमोडो हाथ मलता आगे बढ़ जाता है. इंटरनेट में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को कोमोडो पर दया भी आ रहा है और हंसी भी. वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इसे 3 लाख बार देखा जा चुका है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

वीडियो में दिख रहा है कि मछली कोमोडो के हाथ तो आई लेकिन वो उसे खा नहीं पाया. कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है. एक यूजर ने लिखा ‘खाना तो खाना ही है, और वो उसी के झांसे में आ गया. शायद यार भूखा था.’ एक और यूजर ने लिखा ‘बेचारा कोमोडो.’ एक यूजर ने लिखा इसका दिमाग मटक के दाने बराबर है.’ कई और यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीडियो को सोशल मीडिया में काफी बार देखा जा रहा है. कई यूजर्स ने इसे शेयर भी किया है.