Viral Video: च्यूइंगम खाने से बच्ची का घुटने लगा दम, युवकों ने मिलकर बचाई जान- वीडियो वायरल
Viral Video: केरल के कन्नूर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि च्यूइंगम खाने से एक छोटी बच्ची कुछ समय के लिए परेशानी में पड़ गई थी. उसकी दम घुटने लगी थी. लेकिन सड़क पर मौजूद कुछ युवकों ने बच्ची की जान बचा ली. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना मंगलवार शाम पल्लिक्कारा में हुई.
Viral Video: सोशल मीडिया पर सामने आई घटना की सीसीटीवी फुटेज में बच्ची अपनी साइकिल के पास खड़ी होकर मुंह में ‘च्यूइंगम’ डालती नजर आती है. कुछ ही क्षणों बाद, वह परेशान दिखाई दी और साइकिल चलाकर उन पुरुषों की ओर बढ़ी जो सब्जी खरीदने के लिए रुके थे. उनमें से एक को तुरंत एहसास हो गया कि उसका दम घुट रहा है और उसने प्राथमिक उपचार किया.
युवकों ने फौरन बच्ची के मुंह से च्यूइंगम निकाला, जिससे बच गई जान
वायरल फुटेज में दिखा कि एक युवक ने बच्ची को उठाया, उसे अपनी बांह पर रखा और उसकी पीठ को दबाया, जबकि पास में स्कूटर पर बैठा दूसरा युवक उसकी सहायता करता दिखा. च्यूइंगम को निकाल दिया गया और बच्ची पुनः सांस लेने लगी. बचाव का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा हुआ.
केरल के शिक्षा मंत्री ने युवकों की प्रशंसा की
केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने युवाओं की प्रशंसा करते हुए फेसबुक पर लिखा, ‘‘कन्नूर के पल्लिक्कारा में युवाओं ने एक बच्ची को बचाया, जिसका च्यूइंगम से दम घुट रहा था. धन्यवाद.’’ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने भी युवाओं की त्वरित प्रतिक्रिया को जीवन रक्षक बताया. बच्ची ने बाद में एक समाचार चैनल से कहा कि वह फिर कभी ‘च्यूइंगम’ नहीं चबाएगी.
