Viral Video: पत्नी संग टहल रहा था पति, स्कूटी से आ गई ‘पापा की परी’, टक्कर देख उड़ जाएंगे होश, वीडियो वायरल

Viral Video: गली में टहल रहे थे पति-पत्नी, तभी पीछे से अचानक तेज स्कूटी चलाती एक लड़की ने जोरदार टक्कर पति को मार दी. स्कूटी इतनी तेज रफ्तार में थी कि वो शख्स कई फुट दूर उड़ता हुआ चला गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By Pritish Sahay | March 11, 2025 6:28 PM

Viral Video: पति अपनी पत्नी के साथ टहलने निकला था, इसी दौरान पीछे से स्कूटी पर सवार ‘पापा की एक परी’ ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि पति बेचारा उड़ता हुआ दूर जा गिरा. वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन, वीडियो देखकर लगता है कि देर शाम का समय रहा होगा. पति अपनी पत्नी का हाथ पकड़े गली में टहलने निकला था. इसी दौरान पीछे से एक लड़की तेज रफ्तार स्कूटी से आती है, और आदमी को जोरदार टक्कर मार देती है.

टक्कर के बाद उठ नहीं पा रहा था शख्स

टक्कर के बाद शख्स दूर जाकर गिरा, साथ ही स्कूटी सवार लड़की भी गिर गई. हालांकि कुछ ही पलों में लड़की उठकर खड़ी हो गई. इस बीच शख्स की पत्नी समेत आसपास के लोग भी भागकर उस शख्स के पास पहुंचते हैं. यहां वीडियो खत्म हो जाता है यह पता नहीं चल पाया कि शख्स को कितनी चोट लगी है. लेकिन जो वीडियो में दिख रहा है उससे साफ है कि शख्स को काफी चोटें आई होंगी, क्योंकि टक्कर के काफी देर तक वो जमीन से उठ भी नहीं पाया था.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/LcGmpdKk6E8o95a9.mp4
Viral Video, X

वायरल हो रहा है वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड किए कुछ ही घंटे हुए हैं, इसे अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसपर कैप्शन लिखा है ‘दीदी को कोई कुछ नहीं बोलेगा, गलती भैया की है जो रोड पर चल रहे.’ इस वीडियो पर कई लोगों ने अलग-अलग कमेंट भी किया है.