Viral Video: तलाक की खुशी में पत्नी का पुतला बनवाकर पति ने की पार्टी, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: शख्स ने पत्नी से तलाक के बाद उसका पुतला बनवाकर पार्टी की. खूब वायरल हो रहा है वीडियो.
Viral Video: क्या आपने कभी सोचा है एक पति अपनी पत्नी से तलाक लेने के बाद कैसे खुशी मनाता है? अगर नहीं, तो यह वीडियो देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक आदमी अपनी पत्नी से तलाक लेने के बाद उसकी मूर्ति बनवाकर पार्टी कर रहा है. बताया जा रहा है यह मामला हरियाणा का है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @trolls_official नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का समय है, आदमी ने गले में फूलों की माला पहन रखी है. आदमी के पीछे दीवार पर एक पोस्टर लगा है, जिस पर लिखा है “मनजीत संग कोमल का विवाह दिनांक 30.06.20”. वहीं उसके नीचे तलाक की तारीख 01.08.24 लिखी हुई है. साथ ही पोस्टर में पति-पत्नी की शादी की तस्वीर भी लगी हुई है और सबसे आखिर में “तलाक पार्टी” लिखा हुआ है.
आदमी पूरी खुशी के साथ केक काटकर तलाक का जश्न मनाता है. साथ ही खुद से खुद को केक खिलाता है. उसके बाद वह अपनी पत्नी के पुतले को भी केक खिलाता है. आदमी की खुशी का अंदाजा वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “लगता है तलाक में एलिमनी के पैसे नहीं देने पड़े, इसलिए इतनी खुशी मना रहा है.”
यह भी पढ़े: Viral Video: श्मशान में अनहोनी! जलती चिता से उठे व्यक्ति को देख लोग हुए हैरान
