Viral Video: पत्नी की मौत के बाद पति ने अस्पताल में भरी मांग, परिवार ने किया अंगदान
Viral Video: अस्पताल में अपनी मृत पत्नी को सिंदूर लगाकर आदमी ने अलविदा किया. परिवार ने उसकी किडनी और आंखें दान कीं. देखें यह वायरल वीडियो.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला और आदमी अस्पताल में बेड पर लेटे हुए हैं. आदमी रोते हुए महिला की मांग में सिंदूर लगा रहा है, जबकि महिला बेजान लेटी हुई है. दोनों को बहुत ज्यादा चोटें आई हुई हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों पति-पत्नी हैं. दोनों भाई दूज के अवसर पर महिला के मायके गए हुए थे.लेकिन दुर्भाग्य से लौटते समय उनकी कार का एक्सीडेंट हो जाता है.
जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया जाता है, जहां महिला को डॉक्टर मृत घोषित कर देते हैं. यह खबर सुनते ही परिवार में मातम का माहौल छा जाता है. परिवार वाले ऐसी दुख भरी स्थिति में भी खुद को संभालते हुए महिला की दोनों किडनी और आंखें डोनेट करने का फैसला करते हैं. उनका कहना था कि हमारी बेटी नहीं रही, लेकिन कम से कम उसकी वजह से कोई और जिंदगी जीएगा. जिसके बाद डॉक्टर डोनेशन के लिए प्रक्रिया शुरू करते हैं. पति का हाल इस पूरे दौरान बेहद खराब हो गया था. अस्पताल के बेड पर लेटे-लेटे वह अपनी मृत पत्नी को सिंदूर लगाता है और उसे हमेशा के लिए अलविदा कर देता है.
यह भी पढ़े: Viral Video: मछली चुराने के जुर्म में बिल्ली हुई गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
