Viral Video: महिला से फ्लर्ट कर रहा था गोरिल्ला! फीमेल पार्टनर ने सरेआम कर दी कुटाई, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

Viral Video: सोशल मीडिया पर लोग जानवरों से जुड़ा वीडियो खूब पसंद करते हैं. उनके बारे में जानना, उनकी हरकतों को देखना मजेदार होता है. इस समय सोशल मीडिया पर एक गोरिल्ला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें गोरिल्ला अपनी फीमेल पार्टनर के गुस्से का शिकार हो जाता है. वीडियो को देखकर नेटिजन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | July 14, 2025 12:38 AM

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गोरिल्ला एक महिला पर्यटक के बालों को पकड़ लेता है और अपनी ओर खींचता है. महिला पर्यटक गोरिल्ले से खुद को छुड़ाने की कोशिश करती दिख रही है, कुछ देर दोनों एक-दूसरे को गौर से देखते भी हैं. जब ये सब हो रहा था, उसी समय एक फीमेल गोरिल्ला गुलाटी मारते हुए वहां पहुंच जाती है. कुछ देर दोनों को वो देखती है. तभी महिला का बाल पकड़े गोरिल्ला की नजर उसपर पड़ती है और महिला पर्यटक का बाल उससे छूट जाता है. उसके बाद तो उसपर सामत आ जाती है. फीमेल गोरिल्ला गुस्से से लाल हो जाती है और उसपर टूट पड़ती है. उसके बाल को पकड़कर जमीन पर पटक देती है और उसकी लात-घूंसे से पिटाई करने लगती है. गोरिल्ला भी उसका विरोध नहीं करता है और बेचारा चुप-चाप फीमेल पार्टनर की मार खाता जाता है. मानो उसकी चोरी पकड़ी गई हो और वो शर्मिंदगी से खुद को बचाना चाह रहा हो.

सोशल मीडिया पर नेटिजन्स के आ रहे मेजदार कमेंट्स

गोरिल्ला के वायरल वीडियो को @rose_k01 नाम के यूजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. उसने वीडियो के साथ लिखा, “नर गोरिल्ला ने लड़की के बाल पकड़े, मादा गोरिल्ला ने उसे पीटा.” वीडिया को अब तक 14.9 मिलियन लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कल्पना कर ली कि नर और मादा गोरिल्ला के बीच क्या बात हुई होगी. उसने अपने कमेंट में लिखे, मादा गोरिल्ला: तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई दूसरी मादा गोरिल्ला के बाल छूने की…
नर गोरिल्ला: वो मादा गोरिल्ला नहीं है, तुम तो मादा गोरिल्ला हो…
मादा गोरिल्ला: क्या??? इधर आओ, तुम…..