Viral Video: भैंसों और शेरों के बीच गैंगवार! भयंकर युद्ध में दुम दबाकर भागे जंगल के राजा
Viral Video: शेर की एक दहाड़ पूरे जंगल को दहलाने के लिए काफी होता है. लेकिन कभी-कभी जंगल के राजा को भी सवा शेर मिल जाता है. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शेरों की झुंड का सामना भैंसों की झुंड से हो जाती है. दोनों के बीच भयंकर गैंगवार होता है, जिसमें जंगल के राजा को दुम दबाकर भागने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं, भैंसों और शेरों के झुंड आमने-सामने होते हैं. दोनों ग्रुप में भयंकर जंग छीड़ जाती है. लेकिन जंग का अंजाम आशा के विपरीत होता है.
बच्चे को बचाने के लिए शेरों के झुंड से भीड़ गई मां
वीडियो में आप देख सकते हैं, भैंस के बच्चे पर एक शेर ने हमला कर दिया. अचानक बच्चे को बचाने के लिए उसकी मां आ पहुंची और अकेले जंगल के राजा से भीड़ गई. देखते-देखते शेरों के झुंड ने भैंस और उसके बच्चे पर हमला बोल दिया. लेकिन भैंस भी कहां हार मानने वाली थी. अकेले शेरों के झुंड से अपने बच्चे को बचाती रही. लेकिन कहानी अभी खत्म नहीं हुई. कुछ ही देर में भैंसों की टोली वहां पहुंच जाती है और शेरों के झुंड पर हमला बोल दिया.
दुम दबाकर भागे जंगल के राजा
वीडियो में आप देख सकते हैं शेरों और भैंसों के झुंड के बीच भयंकर जंग होता है. एक बार ऐसा लगता है कि भैंसों पर जंगल के राजा भारी पड़ेंगे, लेकिन वीडियो के आखिर में देख सकते हैं, पासा पूरी तरह से पलट जाता है. भैंसों के झुंड ने शेरों पर ऐसा हमला बोला कि जंगल के राजा को दुम दबाकर भागने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
