Viral Video: हेलमेट पहने, बाइक पर गैस बेचता डॉगी, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी

Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजना कई वीडियो वायरल होते हैं. जिसपर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आती है. कुछ वीडियो आपको बहुत हंसाते हैं, तो कुछ भावुक कर देने वाले भी होते हैं. कुछ ज्ञानप्रद भी होते हैं. इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर उसे खुब पसंद कर रहे हैं. वायरल वीडियो में एक डॉगी बाइक पर बैठ गैस डिलीवरी करता दिख रहा है. डॉगी के वीडियो को देखकर यूजर खुब मजे ले रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | July 4, 2025 12:17 AM

Viral Video: डॉगी को सबसे वफादार जानवर माना जाता है. वो अपने मालिक के लिए अपनी जान भी दे सकता है, तो किसी की जान भी ले सकता है. डॉगी बहुत जल्द मालिक के अनुरूप काम भी सिख लेता है. सोशल मीडिया पर एक डॉगी का जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उसमें आप देख सकते हैं कि एक डॉगी बाइक पर बैठा दिख रहा है. उसने मास्क और हेलमेट पहन रखे हैं. बाइक पर एलपीजी सिलेंडर दिखाई दे रहा है. डॉगी इधर-ऊधर घुमकर देखता है, मानो वो लोगों को गैस लेने के लिए बुला रहा हो. वीडियो बहुत प्यारा है.

वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स

गैस वेंडर वाले डॉगी के वीडियो को kucingthecat नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देख लिया है और 15 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. हजारों यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.