Viral Video: कलयुगी बहू ने सास को चप्पलों से पीटा, गुस्साए देवर ने भाभी की सड़क पर की धुनाई

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका खून खौल जाएगा. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आए इस शर्मनाक वीडियो में एक कलयुगी बहू अपनी बुजुर्ग सास को बीच सड़क चप्पलों से पीटती नजर आ रही है. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती, क्लाइमेक्स में जब देवर की एंट्री होती है, तो स्थिति और भी भयंकर हो जाता है. सास की पिटाई कर रही भाभी की देवर ने भी जमकर पिटाई कर दी.

By ArbindKumar Mishra | August 17, 2025 5:55 PM

Viral Video: वायरल वीडियो में दिखता है कि एक बुजुर्ग महिला सड़क पर बैठी है, तभी उसकी बहू आती है और बिना किसी दया के सास के सिर पर चप्पलों से ताबड़तोड़ वार शुरू कर देती है. बूढ़ी सास दर्द से चीखती-रोती है, लेकिन बहू का दिल जरा भी नहीं पिघलता. आसपास लोगों की भीड़ जमा हो जाती है, मगर कोई एक कदम आगे बढ़कर इस बेरहम पिटाई को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाता. यह नजारा देखकर लगता है, जैसे इंसानियत मर चूकी है.

देवर का गुस्सा, भाभी की धुनाई

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब सास की पिटाई की खबर छोटे बेटे यानी देवर तक पहुंचती है. गुस्से से आगबबूला देवर मौके पर पहुंचता है और अपनी भाभी को सबक सिखाने के लिए पाइप उठा लेता है. फिर क्या, सड़क पर ही शुरू हो जाता है एक नया राउंड. देवर बनाम भाभी. भाभी भी कम नहीं, वो सास को चप्पल मारते-मारते बीच-बीच में देवर से भी भिड़ती रहती है. लेकिन देवर का गुस्सा ऐसा कि वो भाभी की जमकर धुनाई करता है. यह सारा तमाशा देखकर भीड़ तो बस मूकदर्शक बनी रहती है.

सोशल मीडिया पर हंगामा

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. लोग इस घटना पर गुस्सा जता रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखकर गुस्सा निकालते हुए कहा- “बहुत बढ़िया! इसका तो सपोर्ट करता हूं. मां से बढ़कर कुछ नहीं.” कुछ लोग मूकदर्शक लोगों पर गुस्सा दिखा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अगल बगल इतने सारे लोग, फिर भी बूढ़ी औरत पीटती रही.”