Viral Video : मगरमच्छ ने कर दिया हाथी पर हमला, भागने लगे गजराज
Viral Video : सोशल मीडिया पर हाथी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि मगरमच्छ हाथी पर हमला कर रहा है. इसके बाद गजराज भागने लगे. देखें वायरल वीडियो आप भी.
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में मगरमच्छ दिख रहा है जो पानी में हाथी पर हमला करते हुए नजर आ रहा है. इसे Nature is Amazing ☘️ @AMAZlNGNATURE नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर लोग चौंक गए. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा–बोर्नियो में एक विशाल खारे पानी के मगरमच्छ ने हाथी पर हमला किया. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में
Pygmy Elephant attacked by a huge Saltwater Crocodile in Borneo pic.twitter.com/knCmRew34r
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 7, 2025
इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि हाथी बड़े ही शांति से पानी के पास आता है. ऐसा लग रहा है कि वह गर्मी से परेशान है. नहाने के उद्देश्य से वह पानी में नीचे उतरता है. धीरे–धीरे हाथी आगे बढ़ता है. इसके बाद जब उसका पूरा शरीर पानी में डूब जाता है तो वह वापस पानी से निकलने लगता है. वह बड़े ही आराम से जमीन की ओर बढ़ता है. उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि कुछ गड़बड़ होने वाला है. आगे बढ़ रहे हाथी पर मगरमच्छ पीछे से जोरदार हमला कर देता है. इससे हाथी घबरा जाता है. वह तेजी से दौड़ने लगता है. इसके बाद वह जमीन पर भी आगे तेजी से बढ़ता वीडियो में दिखाई देता है.
यह भी पढ़ें : Viral Video : बंदर की जान बचाने पहुंचा शख्स, बंदर उल्टे काटने लगा
अपनी जान बचाने के लिए हाथी जोर से चिंघाड़ता है. ऐसा लग रहा है कि हाथी डर गया है और पूरी ताकत से मगरमच्छ से खुद को छुड़ाकर भाग रहा है.
