Viral Video : गाय के गोबर की लस्सी, सुनकर चौंक गए सभी
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि गाय के गोबर से लस्सी बनाई जा रही है. देखें क्या है आखिर इस वायरल वीडियो में.
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि गाय के गोबर से लस्सी तैयार की जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है कि लस्सी बनाने वाला गोबर डाल रहा है या कुछ और. देखें वायरल वीडियो आप भी.
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग एक दुकान पर पहुंचते हैं. ये दुकान लस्सी की है. वे दुकान में बैठे शख्स को लस्सी को ऑर्डर करते हैं. इसके बाद दुकानदार लस्सी बनाने लगता है. वह लस्सी में वो सबकुछ मिलाता नजर आ रहा है जो जरूरी होता है. इसके बाद वह गोबर की तरह दिखने वाली चीज उसमें डालता है. यह वीडियो में दावा किया गया है जबकि यूजर कुछ अलग ही कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Bhang Lassi Viral Video: भांग पीने के बाद दस्त करने लगा अंग्रेज यूट्यूबर, फिर जानें क्या हुआ
क्या कह रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर यूजर अलग ही कमेंट कर रहे हैं. यूजर इस दावे को गलत बतला रहे हैं. वे कह रहे हैं कि ये गोबर नहीं है बल्कि ये भांग है. भांग वाली लस्सी वाराणसी में बहुत ही फेमस है. एक यूजर ने लिखा कि यह गोबर नहीं है. यह भांग/ठंडाई जैसी दिखती है, जो बनारस/वाराणसी में एक लोकप्रिय पेय है. ऐसी भ्रामक पोस्ट्स की वजह से भारतीय भोजन और भारतीयों की विदेशों में बदनामी होती है.
