Viral Video : कोबरा सांप के पकौड़े, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लोग कोबरा सांप के पकौड़े खा रहे हैं. इसे लोग बहुत ही पसंद से खाते हैं. देखें क्या है आखिर इस वायरल वीडियो में.

By Amitabh Kumar | August 21, 2025 8:14 AM

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि लोग कोबरा सांप के पकौड़े की डिमांड कर रहे हैं. वे  इसे बहुत ही चाव से खाते हैं. फेसबुक पर यूजर ने वीडियो शेयर किया है. इसमें बहुत से सांप के साथ एक शख्स नजर आ रहा है. देखें वायरल वीडियो आप भी.

क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में?

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स सांप के व्यंजन के बारे में बता रहा है. वह कह रहा है कि यह ऐसी जगह है जहां लोग कोबरा को ऐसे खाते हैं जैसे हमारे देश में चौमीन और बर्गर को खाया जाता है. ये कहते हैं कि इसे खाने से ताकत आती है. एक शख्स को दिखाते हुए वह कहता है कि इसने  कोबरा के खून का ऑर्डर किया. कोबरा की कीमत दो लाख इंडोनेशिया करेंसी है. भारत के हिसाब से एक हजार रुपये इसकी कीमत होगी.

यह भी पढ़ें : Viral Video : गाय के गोबर की लस्सी, सुनकर चौंक गए सभी

वीडियो बना रहा शख्स बताता है कि यहां के लोग मानते हैं कि इसे खाने से स्कीन अच्छा हो जाता है. ये लोग कोबरा को पकौड़े की तरह चाय के साथ खाते हैं. यह नजारा जर्काता का है. वीडियो में एक शख्स बॉक्स में से सांप निकालता नजर आ रहा है. बॉक्स में सारे सांप कोबरा है जिसे शख्स आसानी से निकालता दिख रहा है.

क्या कह रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह मैं पहली बार देख रहा हूं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि अच्छा है कि मैं शाकाहारी हूं.