Viral Video: दुल्हन का जूड़ा-चोटी हुआ पुराना, अब बालों से छतरी बनाने का आया जमाना
Viral video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक दुल्हन को अपने बालों से छतरी का हेयर स्टाइल बनाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है. देखिए इस वायरल वीडियो को.
Viral video: शादी के दिन आमतौर पर दुल्हन अपने साज-संगार को लेकर कशमकश में रहती है. कैसा मेकअप करे और कैसा हेयर स्टाइल करे, यह सवाल हमेशा दुल्हन के मन में रहता है. दुल्हनों के साज-सिंगार और हेयर स्टाइल से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल इस अनोखे वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन शादी का जोड़ा पहनकर बैठी हुई है. एक व्यक्ति उनके पास खड़ा है, जो उनका हेयर स्टाइल बना रहा है. वह दुल्हन का हेयर स्टाइल ऐसा बनाता है, जैसा आपने शायद ही अपनी जिंदगी में देखा होगा. मानसून के इस सीजन को देखते हुए, व्यक्ति महिला के बालों से छाते का डिजाइन बना देता है, ताकि दुल्हन बारिश में भीग न जाए. सोशल मीडिया पर दुल्हन के इस अनोखे हेयर स्टाइल को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. लोगों ने इस पर हंसते हुए प्रतिक्रिया दी है.
यह भी पढ़े: Viral Video: बंदर के लिए महिला का छलका मां जैसा प्यार, हाथों से पानी पिलाते हुए वीडियो वायरल
