Viral Video: नन्हे हाथी का बारिश में कूद-कूद कर नहाते हुए वीडियो आया सामने!
Viral Video: एक नन्हे हाथी का बारिश में नहाते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें नन्हे हाथी को जमीन पर लेटकर घुलाटी मारने की कोशिश करते हुए बारिश का मजा लेते हुए देखा जा सकता है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक नन्हे हाथी के बच्चे को बारिश में खेलते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि हाथी के बच्चे ने पहली बार बारिश होते हुए देखा है, जिस कारण से वह बेहद खुश है.
नन्हा हाथी मासूमियत में कभी सूंड उठाकर बारिश के पानी को पकड़ने की कोशिश करता है, तो कभी जमीन पर लेटकर घुलाटी मारने की कोशिश करता है. आस-पास मौजूद बाकी हाथी खड़े होकर उसे बारिश में खेलते देख काफी खुश नजर आते हैं. कभी-कभी तो नन्हा हाथी अन्य हाथियों के पास जाकर उन पर सूंड से पकड़ा हुआ पानी गोल-गोल करके घुमाते हुए फेंकने की कोशिश भी करता है, जिससे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए नन्हे हाथी की सराहना की है. आप भी देखिए इस वीडियो को और महसूस कीजिए इस नन्हे हाथी की मासूमियत.
यह भी पढ़े: Viral Video: रंग बदलना छोड़कर गिरगिट को चढ़ा पानी पकड़ने का शौक, देखिए इस अनोखे वीडियो को – Prabhat Khabar
