Viral Video: बाल-बाल बची जान, पानी में खींच ही लेता घड़ियाल, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि घड़ियाल ने शख्स का हाथ पकड़ लिया है और उसे खाने को तैयार है. हालांकि शख्स ने तेजी से हाथ खींचकर खुद को बचा लिया और ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहा है कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बड़ी दाढ़ी वाला एक शख्स पानी के अंदर हाथ डालकर घड़ियाल को खाना खिला रहा था. इसी दौरान घड़ियाल ने शख्स का हाथ पकड़ लिया, और उसे दबाने लगा. शख्स के चेहरे से दर्द साफ झलक रहा था. हालांकि उस शख्स ने तेज गति से अपना हाथ वापस खींच लिया. इस कारण वो गहरे चोट से बच गया. उसकी जान को भी खतरा था.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि घड़ियाल ने शख्स का हाथ पकड़ लिया है और उसे खाने को तैयार है. हालांकि शख्स ने तेजी से हाथ खींचकर खुद को बचा लिया और ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहा है कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं. लेकिन वीडियो में दिख रहा है कि अगर थोड़ी देर और हो जाती तो घड़ियाल उस शख्स को पानी के अंदर भी खींच सकता था.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इसे अब तक 11 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘लगता है इसका हाथ लोहे का बना है.’. एक यूजर ने लिखा ‘लोहे का बना शख्स.’ इसके अलावा कई यूजर्स ने इमोजी और अन्य वीडियो डालकर अपना रिएक्शन जताया है.
