बीजेपी पर टूटा दुखों का पहाड़, 94 वर्ष की उम्र में इस बड़े नेता का निधन, बोले अमित शाह–ॐ शांति
Vijay Kumar Malhotra Passes Away : बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन हो गया. उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. उनके निधन की खबर के बाद बीजेपी नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. अमित शाह ने कहा कि मल्होत्रा जी के निधन से मन अत्यंत व्यथित है.
Vijay Kumar Malhotra Passes Away : बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का 94 वर्ष की उम्र में मंगलवार सुबह निधन हो गया. मल्होत्रा का पिछले कुछ दिनों से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उपचार हो रहा था. बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा, ‘‘बेहद दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली बीजेपी के पहले अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा का आज सुबह निधन हो गया.’’
निधन से मन अत्यंत व्यथित : अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा–जनसंघ से लेकर जनता पार्टी और बीजेपी तक संगठन को आकार और विस्तार देने में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा जी के निधन से मन अत्यंत व्यथित है. दिल्ली बीजेपी में अध्यक्ष हों, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष या एक जन प्रतिनिधि, विजय कुमार मल्होत्रा जी ने हर भूमिका में देश और दिल्लीवासियों की सेवा की. उनसे हुई प्रत्येक भेंट में संगठन संबंधी कई बारीक बातें जानने को मिलीं. शोक की इस घड़ी में पूरा बीजेपी परिवार उनके परिजनों के साथ खड़ा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति शांति
पांच बार सांसद और दो बार विधायक रहे हैं मल्होत्रा
सचदेवा ने कहा कि उनका जीवन सादगी और जनसेवा के प्रति समर्पण की मिसाल था. जनसंघ के दिनों से ही उन्होंने दिल्ली में संघ की विचारधारा के विस्तार के लिए अथक प्रयास किए. बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘उनका जीवन हमेशा से सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है और आगे भी रहेगा.’’ मल्होत्रा दिल्ली से पांच बार सांसद और दो बार विधायक रहे हैं और दिल्ली में पार्टी का एक प्रमुख चेहरा थे. पार्टी ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर सुबह लगभग आठ बजकर 45 मिनट पर उनके आधिकारिक आवास 21, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड लाया जाएगा जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.
