Video: म्यांमार में भूकंप पीड़ितों को बचाने उतरी जनता
Video: म्यांमार में आए भूकंप के बाद बचाव मिशन पूरी तेजी के साथ चलाया जा रहा है. स्थानीय लोग भी इस मिशन में जमकर भाग ले रहे हैं ताकि स्थिति में जल्द से जल्द सुधार लाया जा सके.
Video: सोशल मीडिया में म्यांमार में आए भूकंप के बाद से ही कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बचावकर्मी अपनी पूरी जान लगाकर लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि बचावकर्मी घर के मलबे को हटा कर देख रहे हैं कि कोई इसके नीचे तो नहीं फंसा है. साथ ही, स्थानीय लोग भी इस मुश्किल की घड़ी में सड़कों पर उतरकर बचावकर्मियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं.
कोई आदमी मलबा उठा कर उनकी मदद कर रहा है, तो कोई बचावकर्मी द्वारा जो भी निर्देश दिया जा रहा है, उसका पालन कर इस बचाव मिशन में योगदान दे रहा है. लोगों को एकसाथ मिलजुल कर इस संकट की घड़ी में काम करते देख, सोशल मीडिया पर लोग जल्द से वहां स्थिति ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
Omg! This is awful 😢 pray for these people in the rubble!
— Moni 💕 (@MoniFunGirl) March 28, 2025
M7.7 #Earthquake hits #MYANMAR
Video showing people being rescued from the rubles of the collapsed buildings.
pic.twitter.com/QE2TiggTG4
यह भी पढ़े: Video: भूकंप से तबाह हुआ म्यांमार और बैंकॉक, देखें बर्बादी के 5 खौफनाक वीडियो
