Very Heavy Rain Alert: अगले 72 घंटे राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश, मानसून फिर एक्टिव, IMD का हाई अलर्ट

Very Heavy Rain Alert: राजस्थान के कई इलाकों में एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बताया कि बीते 48 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश दौसा में दर्ज की गई. मौसम केंद्र के अनुसार दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 से 28 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी, अति भारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी.

By Pritish Sahay | July 27, 2025 4:14 PM

Very Heavy Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने राज्य में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Very heavy rain alert, symbolic image

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के कारण बारिश मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश के और तेज होने की संभावना जताई है. बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है. कई और जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट आईएमडी ने जारी किए हैं.

Very heavy rain alert, symbolic image

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक पूर्वी भारत के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र आज झारखंड व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई.

Very heavy rain alert, symbolic image

मौसम केंद्र के अनुसार दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 से 28 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी, अति भारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी.

Very heavy rain alert, symbolic image

पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर 29-30 जुलाई को भी जारी रहने का अनुमान है.

Very heavy rain alert, symbolic image

इसी तरह जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.

Very heavy rain alert, symbolic image