Very Heavy Rain Alert: इन राज्यों में बहुत भारी बारिश, 5 दिनों तक मानसून का तांडव, हाई अलर्ट
Very Heavy Rain Alert: देश के कई इलाकों में आगामी दिनों में तेज बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक 20 से 24 अगस्त के दौरान उत्तर, पूर्वी, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है. उत्तर भारत में दिल्ली यूपी से लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
Very Heavy Rain Alert: भारत मौसम विभाग ने देश भर में आगामी 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत, पश्चिम भारत, पश्चिमोत्तर भारत, मध्य भारत और दक्षिण भारत के कई राज्यों में आगामी दिनों में जोरदार बारिश हो सकती है.
मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, गुजरात राज्य में और मराठवाड़ा में 20 से 22 अगस्त के बीच छिटपुट से लेकर भारी से बहुत भारी बारिश का नया दौर दिख सकता है.
अगले 7 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 18 से 20 अगस्त के दौरान विदर्भ, ओडिशा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश हो सकती है.
20 से 24 अगस्त के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है.
22 से 24 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान. पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत तेज बारिश हो सकती है.
दिल्ली में भी मौसम के तेवर तल्ख हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और तेज बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले के भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर बुधवार को 43 फुट तक पहुंच गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने पहली बाढ़ चेतावनी जारी की. इलाके में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है.
मुंबई में बुधवार को भारी बारिश से थोड़ी राहत मिली है. फिलहाल बारिश की तीव्रता कम हो गई, जिससे जनजीवन पटरी पर लौट आया है. मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर 15 घंटे ट्रेन सेवाएं ठप रहने के बाद बुधवार को फिर लोकल ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.
