Veer Bal Diwas: बाल प्रतिभाओं का होगा राष्ट्रीय सम्मान  

भारत के युवा वीरों के साहस, बलिदान और अनुकरणीय मूल्यों को स्मरण करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर पर वीर बाल दिवस मनाएगा. यह कार्यक्रम वीरता,दृढ़ता और निस्वार्थ सेवा की प्रेरक कहानियों को प्रस्तुत करेगा, जिससे बच्चों और युवाओं को प्रेरणा मिलेगी.

By Anjani Kumar Singh | December 25, 2025 7:27 PM

Veer Bal Diwas: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर पर वीर बाल दिवस मनाएगा. इस अवसर पर भारत के युवा वीरों के साहस, बलिदान और अनुकरणीय मूल्यों को स्मरण किया जाएगा. इसी दिन विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) प्रदान किए जाएंगे. इसी दिन विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) प्रदान किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों को प्रदान किया जाने वाला एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान है. यह पुरस्कार वीरता,कला एवं संस्कृति,पर्यावरण,सामाजिक सेवा,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा खेल के क्षेत्रों में असाधारण उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया जाता है. वर्ष 2025 में 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 20 बच्चों का इस सम्मान के लिए चयन किया गया है. यह पुरस्कार राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा शुक्रवार को आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया जायेगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.

वीरता और सेवा की प्रेरक कहानियां प्रस्तुत करेगा यह कार्यक्रम

वीर बाल दिवस 2025 का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम भारत मंडपम, में आयोजित किया जाएगा. इस राष्ट्रीय आयोजन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों और युवाओं को संबोधित करेंगे तथा राष्ट्र निर्माण में युवा नागरिकों की भूमिका को रेखांकित करेंगे. यह कार्यक्रम वीरता,दृढ़ता और निस्वार्थ सेवा की प्रेरक कहानियों को प्रस्तुत करेगा, जिससे बच्चों और युवाओं को प्रेरणा मिलेगी तथा विकसित भारत @2047 के अनुरूप सशक्त और जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया जाएगा. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी स्वागत भाषण देंगी. इस कार्यक्रम में देशभर से स्कूली बच्चे, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्तकर्ता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे.