Vande Bharat Mission : शारजाह से 182 भारतीयों को लेकर लखनऊ पहुंचा एयर इंडिया का विमान

लॉकडाउन के कारण दुनिया भर में फसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए भारत सरकार नें वंदे भारत अभियान की शुरूआत कर दी है.आज इसी अभियान के तहत तीसरे दिन बांग्लादेश की राजधानी ढाका से करीब 129 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट देश की राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी नेशनल हवाई अड्डा पर उतरी है.वहीं ओमान से 177 यात्रियों और 4 शिशुओं के साथ एयर इंडिया की एक फ्लाइट कोच्चि आने के लिए तैयार है जिसमें तीन शवों को भी वापस भेजा जा रहा है.

By Mohan Singh | May 9, 2020 5:43 PM

नयी दिल्ली : लॉकडाउन के कारण दुनिया भर में फसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए भारत सरकार नें वंदे भारत अभियान की शुरूआत कर दी है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान 182 भारतीयों को शारजाह से लखनऊ वापस लेकर आयी है.वहीं दूसरी ओर अभियान के तहत तीसरे दिन बांग्लादेश की राजधानी ढाका से करीब 129 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट देश की राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी नेशनल हवाई अड्डा पर उतरी है.वहीं ओमान से 177 यात्रियों और 4 शिशुओं के साथ एयर इंडिया की एक फ्लाइट कोच्चि आने के लिए तैयार है जिसमें तीन शवों को भी वापस भेजा जा रहा है.

इसके साथ ही दूसरी ओर विदेशों में फंसे भारतीयों को समुद्र के रास्ते वापस लाने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत नौसेना के पोत जलाश्व से मालदीव में फंसे भारतीय नागरिकों का पहला समूह शुक्रवार को भारत लाया गया.

वहीं तमिलनाडु के त्रिची के लिए मलेशिया के कुआलालंपुर से 177 भारतीयों को लेकर एक फ्लाइट भी आ रही है.

इससे पहले शुक्रवार को इस अभियान के तहत एयर इंडिया का एक विमान सिंगापुर में फंसे भारतीयों को लेकर शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा. वहीं, बांग्लादेश में फंसे जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं को लेकर ढाका से पहला विमान भी श्रीनगर पहुंचा. एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सिंगापुर से 234 यात्री और बांग्लादेश से 167 छात्र-छात्राओं को लाया गया है.

भारत सरकार ने कहा है कि वंदे भारत अभियान के दूसरे चरण के तहत 15 मई से मध्य एशिया के साथ ही विभिन्न यूरोपीय देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाएगी.अधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि भारत अगले सप्ताह अपने इस अभियान का विस्तार करेगा.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने ल़ॉकडाउन के कारण विदेश में फसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए वंदे भारत मिशन की शुरूआत की है, जिसके तहत एयर इंडिया 7 से 13 मई तक 12 देशों के लिए 64 उड़ानों का संचालन करके विदेश में फसे भारतीय को वापस लाएगी.

Next Article

Exit mobile version