Uttarakhand School holiday: तबाही के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर, इन 7 जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी
Uttarakhand School holiday: उत्तराखण्ड प्रशासन द्वारा राज्य के सात जिलों के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. इनमें उत्तरकाशी, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले शामिल हैं. छुट्टी केवल 1 दिन (12 अगस्त) के लिए है. भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जाहिर करते हुए सात जिलों में रेड अलर्ट जारी किया था, जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया.
Uttarakhand School holiday: भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखण्ड के कई जिलों में 12 अगस्त को अत्यधिक बारिश होने का अनुमान जाहिर करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. जिससे देखते हुए राज्य प्रशासन द्वारा राज्य के 7 जिलों में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की है. यह अवकाश केवल एक दिन के लिए है, 13 अगस्त में वापस सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे.
किन जिलों के स्कूल रहेंगे बंद?
प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट के अंतर्गत आने वाले 7 जिलों के स्कूलों को 1 दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है. इनमें उत्तरकाशी, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले शामिल हैं. प्रशासन के आदेश के अनुसार इन जिलों के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और प्राइवेट स्कूल में आज छुट्टी रहेगी. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी आदेश का पालन सही से करवाने की जिम्मेदारी मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी को दी गई है.
मौसम की खराबी की वजह से केदारनाथ यात्रा पर अस्थायी रोक
उत्तराखण्ड में लगातार बारिश कहर बरसा रही है. इसका चारधाम की यात्रा पर भी प्रभाव पड़ रहा है. रुद्रप्रयाग जिले में आईएमडी ने रेड अलर्ट की घोषणा की है. जिसे ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगाने का फैसला लिया है. यह रोक 12, 13, और 14 अगस्त तक रहेगा .
यह भी पढ़े: Delhi NCR Heavy Rain: गर्मी से राहत, लेकिन सड़कों पर आफत… दिल्ली NCR में बारिश से जलभराव की समस्या
यह भी पढ़े: Election Commission: गैर मान्यता प्राप्त 476 और दलों का पंजीकरण रद्द करने की तैयारी
