यूपी में कोहरा बना काल, अलग-अलग घटनाओं में गईं कई लोगों की जान
Uttar Pradesh Road Accident: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और घना कोहरा का कहर जारी है. कोहरे के चलते बिजनौर में 4 मौतें, ललितपुर में श्रद्धालुओं की टैक्सी हादसे का शिकार हो गई हैं.
Uttar Pradesh Road Accident: उत्तर भारत में भीषण ठंड और घने कोहरे ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उत्तर प्रदेश में गिरते तापमान और शीत लहर के साथ ही कोहरे की चपेट में सड़कों और रेलवे लाइनों पर हालात खतरनाक हो गए हैं. कोहरे के कारण कई सड़क हादसे हुए, जिनमें कई लोगों की जान चली गई, वहीं रेल यातायात भी प्रभावित हुआ.
बिजनौर में चार लोगों की मौत
बिजनौर के हरिद्वार रोड पर एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने हाईवे पर चल रहे डंपर में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में एयरबैग नहीं खुलने के कारण सभी की जान बच नहीं पाई. मृतक लोग एक दीनी जलसे से लौट रहे थे.
संभल और ललितपुर में हुआ हादसा
संभल में सुबह तापमान गिरने के साथ ही घने कोहरे की चादर नजर आई. ललितपुर में श्रद्धालुओं से भरी एक टैक्सी डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें 10 लोग घायल हुए. घायलों को नजदीकी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पीलीभीत में भीषण ठंड के दौरान गैस गीजर से दम घुटने के कारण एक पति-पत्नी की मौत हो गई. यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुल धाम कालोनी में हुई। मृतक किराए के मकान में रह रहे थे.
रेल यातायात पर असर
घने कोहरे और शीत लहर के कारण दिल्ली से झांसी आने-जाने वाली ट्रेने 5 से 7 घंटे लेट चल रही हैं. यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ठंड से बचने के लिए स्टेशन पर लोग अलाव और कंबल का सहारा लेते नजर आए.
सड़क और रेल दोनों प्रभावित
भीषण कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है. दिन निकलने के बावजूद कई जगह वाहन लाइट ऑन रखकर ही चलाए जा रहे हैं. यात्रियों और आम लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है.
