कोविड संकट के दौरान अमेरिका ने भारत को दिया मदद का आश्वासन, कमला हैरिस ने कहा-हम साथ खड़े हैं हर पल, हर संभव सहायता करेंगे

भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आज भारत में कोरोना वायरस की भयावहता पर चिंता जतायी और कहा कि जैसे ही हमें स्थिति का अंदाजा हुआ हम मदद के लिए आगे आये. उन्होंने कोविड के कारण अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना जतायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2021 10:13 PM

भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आज भारत में कोरोना वायरस की भयावहता पर चिंता जतायी और कहा कि जैसे ही हमें स्थिति का अंदाजा हुआ हम मदद के लिए आगे आये. उन्होंने कोविड के कारण अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना जतायी.

कमला हैरिस ने कहा कि हम आॅकसीजन सिलेंडर भेज चुके हैं. ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भी हमने भेजा है. एन95 मास्क और रेमडेसिवर इंजेक्शन की डिलीवरी भी की गयी है.

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने से हमारी चिंता बढ़ी है. भारत हमारा मित्र राष्ट्र है और हम हमेशा भारत की मदद के लिए खड़े हैं.

हम यह घोषणा करते हैं कि हम भारत की मदद के लिए हर समय तैयार हैं. भारत और अमेरिका विश्व में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देश हैं. कोरोना का टीकाकरण सही तरीके से हो इसमें भी हम भारत की मदद के लिए तैयार हैं.

Also Read: कर्नाटक में 10-24 मई तक संपूर्ण लाॅकडाउन, सुबह 10 बजे के बाद एक आदमी भी सड़क पर नजर आया तो…

भारत में कोरोना वायरस के कहर का अंदाजा इसी बात से हम यह घोषणा करते हैं कि हर दिन यहां चार लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और चार हजार के आसपास मौत पिछले एक सप्ताह से हो रही है.

Next Article

Exit mobile version