UP Cold Wave Alert: यूपी में सर्दी से बेहाल लोग, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

UP Cold Wave Alert: यूपी में कोहरे और ठंड का कहर जारी जारी है. मौसम विभाग ने 18 जिलों में अलर्ट जारी किया. जानिए किन जिलों में बढ़ी सर्दी और स्कूलों पर असर पड़ेगा.

By Ayush Raj Dwivedi | December 23, 2025 11:10 AM

UP Cold Wave Alert: उत्तर प्रदेश में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में हल्की बढ़त देखी गई, लेकिन घने कोहरे का कहर बरकरार रहा. आगरा, अयोध्या, प्रयागराज और कानपुर में सुबह विजिबिलिटी शून्य के करीब रही. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, मंगलवार को पूर्वी और मध्य यूपी में दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ सकता है. इसके बाद विक्षोभ खत्म होगा और हवा का रुख बदल जाएगा. पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से 25 दिसंबर से उत्तर-पछुआ हवाएं चलेंगी.

सुबह की विजिबिलिटी और न्यूनतम तापमान

सोमवार को लखनऊ, बहराइच, इटावा, मुरादाबाद और फरुखाबाद में विजिबिलिटी 20 मीटर, बरेली और शाहजहांपुर में 25 मीटर, और मेरठ में 30 मीटर दर्ज की गई. बाराबंकी में 4.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडी रात रही, जबकि वाराणसी में दिन का तापमान 15.8 डिग्री दर्ज हुआ.

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले

कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में घना कोहरा.

अत्यधिक ठंड से प्रभावित वाले जिले

सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और आसपास के जिलों में दिन के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. लखनऊ में सोमवार सुबह विजिबिलिटी 20 मीटर तक सिमट गई, लेकिन धूप निकलने से दिन में तापमान में हल्की बढ़त हुई. आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है इसको लेकर सभी को सर्तक रहने को कहा गया है. इसके अलावा कोहरे का सीधा असर अब रेलगाड़ियों पर भी पड़ रहा है. कई ट्रेनें समय से देरी से चल रही हैं.

स्कूलों पर असर

सर्दी और कोहरे के कारण कई जिलों में कक्षा आठ तक के स्कूल बंद रहेंगे. शाहजहांपुर, अंबेडकरनगर, रायबरेली और सुल्तानपुर में अवकाश रहेगा. कानपुर, उन्नाव और अन्य जिलों में स्कूल समय में बदलाव किया जाएगा.

यह भी पढ़ें.. दिल्ली में कोहरे की मार, कईं ट्रेनों पर पड़ा असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट