UP BJP President Election: यूपी में बढ़ी सियासी हलचल, PM मोदी ने बुलाई सांसदों की बैठक

UP BJP President Election: यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन से पहले PM मोदी ने दिल्ली में UP के NDA सांसदों की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में संगठन और चुनावी रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है.

By Ayush Raj Dwivedi | December 12, 2025 10:35 AM

UP BJP President Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे संसद भवन में उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी सांसदों से मुलाकात करेंगे. यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी है और प्रदेश इकाई में नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है.

राज्यों के दौरों की कड़ी में UP की बारी

प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले पश्चिम बंगाल, असम और बिहार के NDA सांसदों से मुलाकात कर चुके हैं. इन बैठकों में वे राज्यों की राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक मजबूती और चुनावी रणनीति पर सांसदों से फीडबैक ले रहे हैं और आगे की दिशा तय कर रहे हैं.

UP भाजपा अध्यक्ष के चुनाव से पहले अहम बैठक

रविवार 14 दिसंबर को यूपी भाजपा अध्यक्ष का चुनाव होना है. सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए संभवतः केवल एक ही नामांकन दाखिल होगा, जिससे शनिवार शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश की कमान किसके हाथ में जाएगी.

प्रदेश अध्यक्ष चुनने वाली प्रांतीय परिषद के 403 में से 327 सदस्य चुन लिए गए हैं, जबकि 98 में से 84 संगठन जिलों के चुनाव भी पूरे हो चुके हैं. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके लखनऊ पहुंचते ही नए अध्यक्ष की घोषणा की संभावना है.

जून 2024 से खाली है अध्यक्ष का पद

लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के अपेक्षा से कम प्रदर्शन के बाद तत्कालीन अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जून में इस्तीफा दे दिया था. तब से यह पद खाली है, जिसे भरने की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है.

लगातार हो रही हैं NDA सांसदों के साथ बैठकें

प्रधानमंत्री इससे पहले बिहार NDA सांसदों से भी मिल चुके हैं. गुरुवार शाम उन्होंने अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर सभी NDA सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था, जिसे प्रधानमंत्री ने “अत्यंत सुखद अनुभव” बताया.