यूनिटेक मामले में संलिप्त तिहाड़ जेल के 32 कर्मचारियों पर कार्रवाई, 30 हुए निलंबित

Unitech Matter यूनिटेक मामले में संलिप्त तिहाड़ जेल के 32 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गयी है. 30 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, जबकि दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में जेल अधिकारी के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2021 6:32 AM

Unitech Matter यूनिटेक मामले में संलिप्त तिहाड़ जेल के 32 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गयी है. 30 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, जबकि दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में जेल अधिकारी के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था. यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा और अजय चंद्रा द्वारा जेल से गैर कानूनी गतिविधियां चलाने के मामले में ये कार्रवाई की गई है. 26 अगस्त 2021 को सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चंद्रा बंधुओं को लेकर एक स्टेटस रिपोर्ट फाइल की थी. जिसमें कहा गया था कि चंद्रा बंधु जेल में रहकर अपना कारोबार चला रहे हैं और जेल में ही अपना ऑफिस भी खोला है. इसमें तिहाड़ जेल के अधिकारियों की मिलीभगत है. इसके बाद शीर्ष अदालत के आदेश पर दोनों भाइयों को मुंबई की आर्थर रोड जेल और तलोजा सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.

शीर्ष अदालत ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इस मामले की जांच खुद करने के लिए कहा था. कमिश्नर राकेश अस्थाना ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर 6 अक्टूबर को कोर्ट ने इस मामले में केस दर्ज करने के लिए कहा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 12 अक्टूबर को तिहाड़ जेल के अधिकारियों के खिलाफ इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. कोर्ट ने जांच होने तक तिहाड़ जेल के अधिकारियों को सस्पेंड करने के लिए कहा था. शुरुआती जांच में ऐसे तिहाड़ जेल के ऐसे 32 अधिकारी पाये गए, जिनकी चंद्रा बंधुओं से मिली है.

Also Read: आर्यन खान की चैट में विदेशी ड्रग पेडलर का पता लगाने के लिए NCB ने साधा विदेश मंत्रालय से संपर्क

Next Article

Exit mobile version