Petrol Diesel Price: पांच साल बाद भारत में नहीं होगी पेट्रोल की जरूरत, नितिन गडकरी ने कही ये बात

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हरित ईंधन के इस्तेमाल से पांच साल बाद देश में वाहनों में पेट्रोल की जरूरत खत्म हो जाएगी. गडकरी ने कृषि शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों से अगले पांच वर्षों में कृषि वृद्धि दर को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के लिए काम करने की भी अपील की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2022 3:04 PM

Petrol Diesel Price: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पांच साल बाद देश में सभी वाहनों में हरित ईंधन के इस्तेमाल होने का भरोसा जताया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले सालों में वाहनों में पेट्रोल की उपयोगिता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. गडकरी ने गुरुवार यानी सात जुलाई को महाराष्ट्र के अकोला में एक बयान में यह बात कही.

नितिन गडकरी ने कही ये बात

केंद्रीय मंत्री को अकोला में ही डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ की ओर से डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था. यहां भाषण के दौरान उन्होंने हरित हाइड्रोजन, एथेऩॉल और अन्य हरित ईंधन के उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि पांच साल बाद देश से पेट्रोल खत्म हो जाएगा. आपकी कारें और स्कूटर पूरी तरह हरित हाइड्रोजन, एथेनॉल, सीएनजी या एलएनजी पर आधारित होंगे.” गडकरी ने कृषि शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों से अगले पांच वर्षों में कृषि वृद्धि दर को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के लिए काम करने की भी अपील की. उन्होंने नए अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के साथ मार्गदर्शन और प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के किसान बहुत प्रतिभाशाली हैं.

Also Read: Petrol-Diesel Price Today: डीजल और पेट्रोल का रेट जारी, जानिए अपने शहर का अपडेट Price
भारत को ग्रीन हाइड्रोजन का लीडर बनाया जायेगा

G7 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर क्लामेंट चेंज को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जतायी और 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन की बात कही थी. पीएम मोदी ने जर्मनी के एलमौ में कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर प्रतिबद्धताओं के प्रति भारत का समर्पण इसके प्रदर्शन से स्पष्ट है. पीएम नरेंद्र मोदी की इस प्रतिबद्धता के बाद नीति आयोग ने एक रिपोर्ट जारी किया. जिसमें इस बात की मजबूती से वकालत की गयी है कि भारत को ग्रीन हाइड्रोजन का लीडर बनाया जायेगा. नीति आयोग ने ‘हरित हाइड्रोजन का उपयोग-भारत में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के अवसर’ शीर्षक से रिपोर्ट प्रकाशित किया है.

Next Article

Exit mobile version