Union Cabinet: 4 सेमीकंडक्टर, हाइड्रोपावर और लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी; जानें केंद्रीय कैबिनेट की प्रमुख बातें
Union Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें 4 सेमीकंडक्टर, हाइड्रोपावर और लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी.
Union Cabinet: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4,594 करोड़ रुपये के निवेश से ओडिशा, पंजाब एवं आंध्र प्रदेश में स्थापित होने वाली चार सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को मंगलवार को मंजूरी दे दी. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को ‘इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन’ के तहत स्वीकृति दी गई है. सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए वित्तीय मदद देने के इरादे से इस मिशन के लिए 76,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वैष्णव ने कहा कि भुवनेश्वर में सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जिस पर सिकसेम प्राइवेट लिमिटेड 2,066 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
Union Cabinet approves 4 semiconductor manufacturing units in Odisha, Punjab and Andhra Pradesh with an outlay of Rs. 4594 Crores. https://t.co/STFJPExYY3 pic.twitter.com/5EkRwTBliU
— ANI (@ANI) August 12, 2025
लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11.165 किलोमीटर लंबाई वाली लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1बी को मंजूरी दे दी है. परियोजना में 12 मेट्रो स्टेशन हैं और इसका परिव्यय 5,801 करोड़ रुपये है.
Union Cabinet approves Phase-1B of Lucknow Metro Rail Project with a length of 11.165 KM; project consists of 12 Metro Stations and has an outlay of Rs 5,801 Crores. https://t.co/BnaJg0YCrb pic.twitter.com/bvZzzAEm6Z
— ANI (@ANI) August 12, 2025
ओडिशा में 3डी ग्लास निर्माण संयंत्र और आंध्र प्रदेश में चिप पैकेजिंग संयंत्र को मंजूरी
ओडिशा में ही एक 3डी ग्लास निर्माण संयंत्र भी स्थापित होगा, जिस पर 1,943 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस संयंत्र में अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियां इंटेल और लॉकहीड मार्टिन सहित अन्य का निवेश होगा. इसके अलावा मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश में चिप पैकेजिंग संयंत्र को मंजूरी दी है, जिसे एडवांस्ड सिस्टम इन पैकेज टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड 468 करोड़ रुपये के निवेश से लगाएगी. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे बनाने वाली कंपनी सीडीआईएल की पंजाब में 117 करोड़ रुपये के निवेश वाली सेमीकंडक्टर परियोजना को भी मंजूरी दी गई है.
