छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमले में ITBP के दो अधिकारी शहीद, एके 47, बुलेट प्रूफ जैकेट लेकर नक्सली फरार

Chhattisgarh, Naxalite attack, ITBP, Officer martyr : नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईटीबीपी कैंप के पास नक्सली हमले में दो अधिकारी शहीद हो गये. हालांकि, घात लगा कर किये गये हमले के बाद एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लेकर नक्सली मौके से भाग निकले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2021 4:50 PM

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईटीबीपी कैंप के पास नक्सली हमले में दो अधिकारी शहीद हो गये. हालांकि, घात लगा कर किये गये हमले के बाद एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लेकर नक्सली मौके से भाग निकले.

बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नारायणपुर जिले में आईटीबीपी कैंप कडेमेटा के पास नक्सली हमले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के दो अधिकारी शहीद हो गये. वहीं, नक्सलियों ने एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लूट कर भाग निकलने में कामयाब रहे.

मालूम हो कि नारायणपुर जिले में आईटीबीपी के 45वीं बटालियन के जवान सर्च के लिए निकले थे. नारायणपुर के कड़ेनार और करियामेटा के बीच ग्राम बेचा के पास घात लगा कर नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुए हमले में आईटीबीपी के दो अधिकारी शहीद हो गये.

नक्सलियों के हमले में सहायक कमांडेंट सुधाकर शिंदे और सहायक उप निरीक्षक गुमुख सिंह नक्सलियों के हमले में शहीद हो गये. नक्सलियों ने आईटीबीपी कैंप से मात्र 600 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया है. घटना दोपहर में करीब 12.10 बजे की बतायी जा रही है.

आईजी के मुताबिक, घटनास्थल पर सुरक्षा बलों को भेजा गया है. साथ ही शहीद जवानों के शवों को निकाला जा रहा है. मालूम हो कि चार दिन पहले ही दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को हुंगा करटाम, आयता माड़वी और पोज्जा उर्फ लाठी करटाम को गिरफ्तार किया था. माना जा रहा है कि बदला लेने के लिए नक्सलियों ने कार्रवाई की है.

Next Article

Exit mobile version