Train Fire : ‘बीड़ी’ पीने के बाद फेंक दिया कूड़ेदान में, ट्रेन में लग गई आग, देखें वीडियो

Train Fire : दौंड-पुणे डीईएमयू ट्रेन के शौचालय में आग लगने के बाद अफरा–तफरी मच गई. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने की वजह बीड़ी बताई जा रही है. जानें क्या है पूरा मामला?

By Amitabh Kumar | June 16, 2025 11:14 AM

Train Fire : महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार सुबह चलती डीईएमयू ट्रेन के शौचालय में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना सुबह करीब आठ बजे यवत स्टेशन के पास हुई. रेलवे पुलिस के अनुसार, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ. समय रहते की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी IANS ने एक्स पर शेयर किया है. देखें

‘बीड़ी’ पीने के बाद फेंका गया कूड़ेदान में

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मध्यप्रदेश के निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दौंड-पुणे डीईएमयू ट्रेन में एक यात्री ने ‘बीड़ी’ पीने के बाद उसे कथित तौर पर ट्रेन के शौचालय के पास कूड़ेदान में फेंक दिया. अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना सुबह करीब आठ बजे हुई. डिब्बे में कागज और अन्य कचरा था, जिसने आग पकड़ ली और इसके बाद शौचालय से धुआं निकलने लगा. यह देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.’’

आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं

अधिकारी ने बताया कि उस डिब्बे में बहुत कम यात्री सवार थे. आग को जल्दी बुझा दिया गया और इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.