Train Delay Alert: दिल्ली-NCR में कोहरे की वजह से 25 ट्रेनें लेट, पूरी सूची देखें

Train Delay Alert: दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलने से अब ट्रेनों पर भी असर पड़ रहा है. दिल्ली-NCR में घने कोहरे के कारण 25 से अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं. जानें पूरी लिस्ट और कौन-कौन सी प्रमुख ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | December 17, 2025 10:13 AM

Indian Railways: दिल्ली-एनसीआर रीजन में कोहरे का असर ट्रेनों पर स्पष्ट रूप से दिखने लगा है. इस मौसम के चलते 25 से अधिक ट्रेनें निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. प्रभावित ट्रेनों में रीवा एक्सप्रेस, तेजस राजधानी, फरक्का एक्सप्रेस और कैफियत एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. अधिकांश लेट ट्रेनें दिल्ली-हावड़ा रूट पर चल रही हैं. दिल्ली में हाल ही में कोहरा कम देखने को मिला है, लेकिन पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी भी घना कोहरा मौजूद है, जिससे ट्रेन सेवाओं में देरी का असर जारी है.

प्रमुख लेट ट्रेनें और देरी का समय

  • ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217): करीब 9 घंटे लेट
  • शिवगंगा एक्सप्रेस (12559): लगभग 2.5 घंटे लेट
  • रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस (12427): 6 घंटे 9 मिनट लेट
  • न्यू दिल्ली तेजस राजधानी (12309): 5 घंटे 40 मिनट लेट
  • फरक्का एक्सप्रेस (15733): करीब 8 घंटे लेट
  • कैफियत एक्सप्रेस (12225): लगभग 8 घंटे लेट
  • न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22581): 8 घंटे लेट
  • पद्मवाता एक्सप्रेस (14207): 2 घंटे 21 मिनट लेट
  • लखनऊ मेल (12229): 2 घंटे 10 मिनट लेट
  • न्यू दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12429): 2 घंटे 9 मिनट लेट
  • सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12557): 1 घंटे 56 मिनट लेट
  • न्यू दिल्ली महामना एक्सप्रेस (22417): 1 घंटे 54 मिनट लेट
  • आनंद विहार टर्मिनल जन साधारण एक्सप्रेस (13257): 3 घंटे 50 मिनट लेट
  • नौचंदी एक्सप्रेस (14241): 2 घंटे 23 मिनट लेट
  • हज़रत निजामुद्दीन गोंडवाना सुपरफस्ट एक्सप्रेस (12405): 4 घंटे लेट
  • कालका सुपरफस्ट एक्सप्रेस (22455): 2 घंटे 39 मिनट लेट
  • गीता जयंती एक्सप्रेस (11841): 3 घंटे 23 मिनट लेट
  • हिरकुण्ड एक्सप्रेस (20807): 2 घंटे 1 मिनट लेट
  • दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (14508): 1 घंटे 56 मिनट लेट

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरे का असर बना रह सकता है, इसलिए यात्रियों को ट्रेनों की समय-सारणी अपडेट्स पर नजर रखने की सलाह दी जा रही है.