Train Accident: टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस में बड़ा हादसा, आग लगने से एक यात्री की मौत

Train Accident: आंध्र प्रदेश के यलमंचिली में टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोचों में आग लगने से एक यात्री की मौत हो गई. हादसे की जांच जारी है.

By Ayush Raj Dwivedi | December 29, 2025 8:05 AM

Train Accident: आंध्र प्रदेश के यलमंचिली क्षेत्र में सोमवार तड़के टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोचों में आग लगने से एक यात्री की मौत हो गई. यह घटना विशाखापट्टनम से लगभग 66 किलोमीटर दूर हुई. पुलिस के अनुसार, आग लगने की सूचना रात करीब 12:45 बजे मिली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय प्रभावित बी1 और एक अन्य कोच में क्रमशः 82 और 76 यात्री सवार थे. हादसे के बाद बी1 कोच से एक शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है.

घटना के बाद दोनों क्षतिग्रस्त कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया. शेष ट्रेन को एर्नाकुलम की ओर रवाना कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन ने प्रभावित कोचों के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच के लिए दो फॉरेंसिक टीमें मौके पर काम कर रही हैं. मामले की विस्तृत जांच जारी है.

लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

टाटानगर से एर्नाकुलम जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में जैसे ही आग लगी, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. घटना के दौरान लोको पायलट ने रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के एक कोच से उठती आग की लपटें देखीं और तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया. समय रहते ट्रेन रोक दिए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया.

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिखा भयावह मंजर

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में ट्रेन स्टेशन पर खड़ी नजर आ रही है, जहां उसकी कई बोगियां भीषण आग की लपटों से घिरी हुई दिखती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग तेजी से फैल रही है, जबकि मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीमें वाटर कैनन की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.