दिल्ली आनेवाली सीमाओं को ट्रैफिक पुलिस ने किया बंद, डायवर्ट रूट से आवागमन करने की दी सलाह

New agricultural laws, Peasant movement, Delhi Traffic : नयी दिल्ली : नये कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शनों को लेकर दिल्ली आनेवाली कई सीमाओं को बंद कर दिया गया है. इससे हरियाणा और उत्तर प्रदेश से दिल्ली आनेवाले वाहनों के लिए आवाजाही बंद कर दी गयी है. इनमें उत्तर प्रदेश से दिल्ली आनेवाले गाजीपुर बॉर्डर भी शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 10:55 AM

नयी दिल्ली : नये कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शनों को लेकर दिल्ली आनेवाली कई सीमाओं को बंद कर दिया गया है. इससे हरियाणा और उत्तर प्रदेश से दिल्ली आनेवाले वाहनों के लिए आवाजाही बंद कर दी गयी है. इनमें उत्तर प्रदेश से दिल्ली आनेवाले गाजीपुर बॉर्डर भी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से दिल्ली आनेवाले रास्तों को ट्रैफिक पुलिस ने बंद कर दिया है. साथ ही डायवर्ट रूट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. ट्रैफिक पुलिस ने आनंद विहार, डीएनडी, लोनी डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर आदि रास्तों से आवाजाही की सलाह दी है.

हरियाणा से दिल्ली आनेवाले रास्ते सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, सबोली बॉर्डर, मंगेश बॉर्डर आदि मार्गों से राष्ट्रीय राजधानी आनेवाले वाहनों को लामपुर सफियाबाद, पल्ला, सिंघु स्कूल टोल टैक्स आदि मार्गों से आवाजाही की सलाह दी गयी है.

इसके अलावा मुकरबा और जीटीके रोड से आनेवाले वाहनों को भी डायवर्ट कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-फरीदाबाद सीमा से दोनों राज्यों के वाहन आवाजाही कर सकते हैं.

मालूम हो कि तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में करीब ढाई माह से किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान संगठन दिल्ली से जुड़ी गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version