Aaj Ka Mausam: अगले 72 घंटे में एक्टिव हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड
Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान गिरकर शून्य डिग्री के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, राजस्थान, कश्मीर, पंजाब-हरियाणा समेत कई और इलाकों में भीषण सर्दी का दौर अभी जारी रह सकता है. अगले 72 घंटे में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इसके कारण मौसम फिर करवट ले सकता है.
Aaj Ka Mausam: दिल्ली में मंगलवार (13 जनवरी) को बीते तीन वर्षों में जनवरी की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. इसके साथ ही चंडीगढ़ में पिछले नौ वर्षों में सबसे ठंडी रात रही. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और झारखंड में शीतलहर के तेज होने से भारत में सर्दी का प्रकोप और गहरा गया है. कड़ाके की ठंड वाली रात और भीषण सर्दी वाली सुबह… उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों का ऐसा ही हाल है. मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर तीन डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. इससे पहले 16 जनवरी 2023 को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, पालम में चार डिग्री, लोधी रोड में तीन डिग्री, रिज में 4.4 डिग्री और आया नगर में 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
पश्चिमी विक्षोभ दे सकता है दस्तक
16 जनवरी से कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इसके कारण हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार (16 जनवरी) को एक नया पश्चिमी विक्षोभ के क्षेत्र में मौसम प्रणाली को प्रभावित कर सकता है. कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां का दौर जारी है. इसके कारण पूरे इलाके में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सोनमर्ग घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पहलगाम में तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि 21 जनवरी तक कश्मीर में मौसम के शुष्क रह सकता है. हालांकि बादल छाए रहने की संभावना है.
पंजाब में कड़ाके की सर्दी
मंगलवार को पंजाब में भीषण ठंड की चपेट में रहा. एसबीएस नगर के बल्लोवाल सौंखरी में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी चंडीगढ़ में भी न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से चार डिग्री कम तो है ही, बीते नौ वर्षों में सबसे कम है. मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में 11 जनवरी 2017 को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस और 24 जनवरी 2016 को न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं हरियाणा में हिसार और नारनौल भीषण ठंड की चपेट में हैं, जहां न्यूनतम तापमान हिसार में 1.5 डिग्री और नारनौल में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान में शून्य डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के कई हिस्सों में बीते 48 घंटे में कड़ाके की सर्दी दर्ज की गई. करौली में पारा गिरकर शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है. हालांकि कुछ जगहों पर शीतलहर की स्थिति है. पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा हुआ है. आईएमडी का अनुमान है कि फिलहाल इससे राहत नहीं मिलने वाली है.
