Today NewsWrap : पढ़ें, बुधवार सुबह की बड़ी खबरें, पाकिस्तान के हरनई में भीषण भूकंप, 20 की मौत

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (7 अक्टूबर, बुधवार) डालते हैं. आज तड़के पाकिस्तान की हरनई में आए भीषण भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत, आज लखीमपुर खीरी जाएंगे अखिलेश यादव और इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, पीएम मोदी 35 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे, इसके अलावा अन्य खबरें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2021 7:56 AM

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (7 अक्टूबर, बुधवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • पाकिस्तान के हरनेई में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 तीव्रता, भारी नुकसान की आशंका

  • प्रधानमंत्री मोदी PM केयर्स फंड से तैयार 35 ऑक्सीजन प्लांट्स की शुरुआत करेंगे.

  • NCB ने मुंबई क्रूज मामले में एक विदेशी समेत 17 गिरफ्तार, विदेशी पर ड्रग्स की सप्लाई का आरोप

  • दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, आठ महिला अधिकारी SHO पद पर तैनात

अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
पाकिस्तान के हरनई में भीषण भूकंप में कम से कम 20 लोगों के मौत, 150 से अधिक घायल

पाकिस्तान के हरनई इलाके में गुरुवार की अहले सुबह भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गए. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि करीब 150 लोगों से अधिक लोगों के घायल हो गए हैं.

विस्तृत खबर

लखीमपुर हिंसा: 90 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं, SC में आज सुनवाई

लखीमपुर हिंसा के 90 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से अब तक एक भी आरोपितों को हिरासत में नहीं लिया गया है और ना ही पूछताछ की गई है. हालांकि हिंसा की जांच के लिए सरकार की ओर से एक एसआईटी का गठन किया गया हैं. इधर. सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए आज सुनवाई करने की बात कही है.

विस्तृत खबर

ईओयू की छापेमारी: खनन विभाग के अधिकारी के खाते में डेढ़ करोड़ से अधिक रुपये, शोरूम और फ्लैटों के भी मालिक

अवैध बालू खनन के मामले में खान एवं भूतत्व विभाग के सहायक निदेशक (मुख्यालय) संजय कुमार के दो ठिकानों पर इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने बुधवार को छापेमारी की. इस दौरान आय के वैध स्रोतों से 51% अधिक संपत्ति पायी गयी है. अवैध संपत्ति का मूल्य करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये है.

विस्तृत खबर

झारखंड के पावर प्लांट में कोयले का संकट गहराया, सिर्फ इतने दिनों का बचा स्टॉक, जानें क्या पड़ेगा इसका प्रभाव

झारखंड के पावर प्लांटों में कोयला संकट गहराता जा रहा है. कोयला स्टॉक का लेवल कम हो गया है, जिससे पावर प्लांट से उत्पादन ठप होने की आशंका है. अमूमन पावर प्लांट में कोयला स्टॉक का लेवल 25 दिनों का होता है, जबकि झारखंड के पावर प्लांट में पांच से 10 दिनों का ही स्टॉक बचा है.

विस्तृत खबर

Navratri 2021 Puja Vidhi: 7 अक्टूबर को इतने बजे से शुरू हो रहा है घटस्थापना, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नवरात्रि में घटस्थापना अथवा कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है. ये नवरात्रि का पहला दिन होता है. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 07 अक्टूबर से होने जा रही है जो 15 अक्टूबर तक चलेगी. इन 9 दिनों में श्रद्धालु उपवास रखते हैं और माता के दर्शन के लिए मंदिरों में जाकर सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते हैं.

विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version