profilePicture

पाकिस्तान की पोल नहीं खोलेंगे यूसुफ पठान, कहा- उपलब्ध नहीं हूं

Yusuf Pathan: केंद्र सरकार की तरफ से वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान की पोल खोलने के मकसद से एक संसदीय दल का गठन किया गया था. इस दल में 40 सांसद शामिल थे, जिनमें से एक थे यूसुफ पठान. उन्होंने डेलिगेशन में शामिल होने से इंकार करते हुए कहा है कि वह अभी उपलब्ध नहीं हैं.

By Neha Kumari | May 19, 2025 10:54 AM
an image

Yusuf Pathan: भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्र सरकार द्वारा बड़ा ऐलान करते हुए एक टीम का गठन किया गया है. इस टीम को बनाने के पीछे केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान का पर्दाफाश कर सके. जिसके लिए 40 सांसदों की एक टीम बनाई गई है और इसे 7 डेलिगेशन में बांटा गया है. सरकार द्वारा बनाई गई इस संसदीय दल की सूची में पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम भी शामिल किया गया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्होंने विदेश दौरे पर जाकर पाकिस्तान की पोल खोलने वाले दल में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

युसूफ पठान ने कहा- उपलब्ध नहीं हूं

यूसुफ पठान ने केंद्र सरकार को जानकारी देते हुए बताया है कि वह विदेश दौरे के समय उपलब्ध नहीं होंगे. उन्होंने भारत सरकार के साथ इस मुद्दे पर बात करने के लिए सीधा संपर्क किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में यूसुफ पठान का नाम जोड़ने की जानकारी टीएमसी पार्टी को नहीं दी गई थी. केंद्र सरकार ने सीधा यूसुफ से इस मुद्दे को लेकर बातचीत की थी. लेकिन अब यूसुफ ने विदेश जाने से इंकार करते हुए कहा है कि वह डेलिगेशन के साथ विदेश जाने के समय उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.

टीएमसी की प्रतिक्रिया

यूसुफ पठान के इंकार कर देने के बाद टीएमसी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. उनका कहना है कि यूसुफ का नाम शामिल करने से पहले सरकार ने उसके साथ किसी भी तरह का कोई सलाह-मशविरा नहीं किया. विदेश नीति केंद्र सरकार का विषय है. इसलिए इसकी जिम्मेदारी उन्हें लेनी चाहिए.

यह भी पढ़े: India Tension: भारत की मार से बिलबिलाया पाकिस्तान, चीन की गोद में बैठा, अब रच रहा आसमानी साजिश

Next Article

Exit mobile version