देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आयी कमी लेकिन मौत के आंकड़े अब भी उच्चस्तर पर

देश में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 362720 नये मामले सामने आये. टाइम्स ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3994 लोगों की मौत हो गयी. भारत में बृहस्पतिवार को 4205 लोगों की मौत हो गयी थी यह आंकड़ा बड़ा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 7:41 AM

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी देखी जा रही है लेकिन मौत के आंकड़ों में गिरावट नहीं दर्ज की गयी है. अगले सप्ताह कोरोना संक्रमण के आंकड़े उच्च स्तर पर थे उसके बाद से आंकड़ों में गिरावट आयी है जबकि मौत के आंकड़े स्थिर हैं. बृहस्पतिवार को भी देश में 4000 लोगों की मौत हो गयी.

देश में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 362720 नये मामले सामने आये. टाइम्स ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3994 लोगों की मौत हो गयी. भारत में बृहस्पतिवार को 4205 लोगों की मौत हो गयी थी यह आंकड़ा बड़ा था.

Also Read: भारत में अगले हफ्ते से मिलेगी रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक, वैक्सीनेशन की रफ्तार होगी तेज

कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है शनिवार को कोरोना संक्रमण के 3.91 लाख मामले सामने आये जो बृहस्पतिवार तक 3.64 लाख तक सीमित रह गये दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण से हो रही मौत के एक सप्ताह के आंकड़े यानि बृहस्पतिवार से बृहस्पतिवार के आंकड़े पर नजर डालें तो यह 4000 से 4039 तक पहुंच गयी है.

पिछले सप्ताह से इसमें 11 प्रतिशत की तेजी और 0.7 फीसद की तेजी तेजी पूरे महीने में दिखायी दे रही है. वैसे राज्य जहां संक्रमण के मामले ज्यादा है वहां से लगातार नये संक्रमितों की संख्या आ रही है इनमें कर्नाटक जहां 35297 नये सक्रमण के मामले सामने आये है हालांकि यह आंकड़े पहले की तुलना में कम है दिल्ली में भी संक्रमण के आंकड़ों में कमी देखी गयी है, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और तेलंगाना जहां संक्रमण के मामले ज्यादा है.

Also Read: भारत में अगले हफ्ते से मिलेगी रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक, वैक्सीनेशन की रफ्तार होगी तेज

देश में धीरे- धीरे संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है विशेषज्ञों की मानें तो मौत के आंकड़ों में भी जल्द गिरावट दर्ज की जायेगी क्योंकि संक्रमण के मामलों में कमी है तो गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में भी कमी आयेगी जिससे लोगों के जान जाने का खतरा कम होगा.

Next Article

Exit mobile version